Baran District Collector Took Charge: बारां जिला कलेक्टर रोहितश्वा सिंह तोमर बुधवार को पदभार ग्रहण करने के एक सप्ताह बाद पैदल चलकर शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने चाय की दुकानों पर लोगों से की चर्चा की और आमजन की समस्या समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.
गौरतलब है पिछले सप्ताह ही बारां जिला कलेक्टर के पद पर कार्यभार सम्भाला था. कार्यभार सम्भालते ही वो पीएम जनमन लाभार्थी संवाद कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए. पीएम जनमन कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद बुधवार को जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर अपने पूरे प्रशासनिक महकमे के साथ बारां शहर के हालात जानने जिले के प्रताप चौराहे से सब्जी मंडी होते हुए श्री कल्याण राय जी मंदिर पहुंचे और भगवान के दर्शन किए.
बारा जिला कलेक्टर के साथ बारां एसडीएम दिव्यांशु शर्मा, नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश रॉय, सफाई निरीक्षक नरसी स्वामी सहित नगर परिषद की टीम मौजूद रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने नगर परिषद अधिकारियों को शहर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.
एसडीएम दिवांशु शर्मा ने बताया कि शहर के भ्रमण के दौरान बारां जिला कलेक्टर ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को लेकर नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए है. उन्होंने शहर के पार्कों का भी निरीक्षण किया. एसडीएम ने बताया कि जिला कलेक्टर अगले 10 से 15 दिन में दोबारा शहर के भ्रमण के लिए निकलेंगे.
ये भी पढ़ें-राजस्थान में जाटों के बाद अब राजपूतों ने भी उठाई मांग, देवी सिंह भाटी ने केंद्र के पाले में डाली गेंद