
BSF ADG Ravi Gandhi: राजस्थान को शुरवीरों की धरती के रूप में संबोधित किया जाता है. यहां से कई बड़े शुरवीर निकले, जिन्होंने अलग-अलग समय पर देश की सुरक्षा में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया. अब राजस्थान के एक और लाल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में जन्मे सीमा सुरक्षा बल (BSF) में अतिरिक्त महानिदेशक(ADG) रवि गांधी की. रवि गांधी को अब एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वो अब भारत से सटे पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश सीमा की कमान संभालेंगे. दरअसल बीएसएफ ने अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी को कोलकाता स्थित बीएसएफ की ईस्टर्न कमान का प्रमुख नियुक्त किया है.
मारवाड़ के जाए जन्मे एडीजी रवि गांधी इससे पूर्व जोधपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय में भी कही महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. उनका कहना है कि पहली प्राथमिकता इस महत्वपूर्ण बॉर्डर के मैनेजमेंट की होगी. जहा सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल फ्रंटियर अत्यंत संवेदनशील हैं. अपने कार्यकाल के दौरान सीमा प्रबंधन में की गई विभिन्न नई पहल की वजह से बांग्लादेश के साथ लगी पूर्वी सीमा की प्रभावी ढंग से देखभाल की है.
गौरतलब है कि रवि गांधी 1986 बैच के बीएसएफ अधिकारी हैं. जिन्हें राष्ट्र की समर्पित सेवा का 36 से अधिक सालों का अनुभव है. उन्होंने भारत की पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं के अलावा प्रशिक्षक और स्टाफ अधिकारी जैसे महत्वपूर्व पदों की जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर चुके हैं जहां 1996-97 में बोस्निया में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी कार्य किया है उन्हें वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें - जानें कौन हैं बांसवाड़ा के नए SP हर्ष वर्धन अग्रवाला जिन्हें राजभवन में मिली थी पहली पोस्टिंग