Rajasthan Job Update: राजस्थान में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. वहीं, कई विभागों में पिछले कई वर्षों से पद खाली होने के बावजूद भर्तियां नहीं हो रही है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान (Rajasthan) के जेल विभाग का सामने आया है, जहां 1 हजार 116 पद काफी वर्षों से रिक्त चल रहे है. इसका खुलासा एक आरटीआई (RTI) में हुआ है. लोक सूचना अधिकारी महानिदेशालय कारागार ने जानकारी दी कि प्रदेश के कारागार विभाग में 3 हजार 854 पद स्वीकृत हैं. इसमें से 2 हजार 738 पर कार्मिक कार्यरत है और एक हजार 116 पद रिक्त पड़े हैं. भारी संख्या में रिक्त पड़े पदों के संबंध में एडवोकेट ने प्रदेश के गृह विभाग ग्रुप 12 के प्रधान सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष, कारागार विभाग के महानिदेशक और महानिरीक्षक को शिकायत दर्ज कराई है.
दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट ने आरटीआई में मांगी सूचना
दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट राजेन्द्र सिंह तोमर उर्फ राजा भईया ने आरटीआई के तहत जवाब मांगा था. प्रदेश के जेल विभाग में सरकार द्वारा स्वीकृत पद, कार्यरत और रिक्त पदों की जानकारी दी गई. जानकारी के मुताबिक, जेल विभाग में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत जेल डीआईजी के 3 में से एक पद भी खाली है. जबकि अधीक्षक ग्रेट-1 के 11 में से तीन पद खाली है. इसी तरह अधीक्षक ग्रेट-2 के 18 में से 11, उपाधीक्षक के 36 पदों में से 13,कारापाल के स्वीकृत 76 पदों में से 19 पद, उप कारापाल के 188 पदों में से 84, मुख्य प्रहरी के 613 पदों में से 143 और जेल प्रहरी के 2 हजार 907 पदों में से 842 पद लंबे समय से खाली पड़े हैं.
सरकार दे चुकी है मंजूरी, फिर भी नहीं हुई भर्ती
उप कारापाल के 24 पदों पर सीधी भर्ती के लिए गृह विभाग ग्रुप-12 की तत्कालीन संयुक्त सचिव सौम्या झा ने इसी साल 31 मार्च को इन पदों पर नियमानुसार भर्ती किए जाने की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी दी थी. इसके बावजूद आज तक जेल मुख्यालय की उदासीनता से इन पदों पर भर्ती कर नई नियुक्तियां नहीं की गई है.