Rajasthan News: राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (REAP) के तहत जिन कैंडिडेट्स को अभी तक इंजीनियरिंग कॉलेज में सीट आवंटित नहीं हुई है, वे कैंडिडेट्स कॉलेज के स्तर पर सीधे प्रवेश के लिए निर्धारित तारीख तक अप्लाई कर सकेंगे. संस्था के स्तर पर डायरेक्ट एडमिशन (Direct Admission) और प्रबंधन कोटे के तहत एडमिशन लेने का इरादा रखने वाले अभ्यर्थी 31 अगस्त तक संबंधित कॉलेज में जाकर सीधे एडमिशन ले सकेंगे.
14 सितंबर एडमिशन लेने की लास्ट डेट
सीधे एडमिशन लेने की आखिरी तारीख 14 सितंबर रखी गई है. कैंडिडेट्स अगर बीकानेर के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक हों तो सीधे कॉलेज की वेबसाइट www.ecb.ac.in पर जाकर सीधे प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. दूसरे कॉलेजों के लिए भी उन्हीं की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रोसेस पूरा करना होगा. एडमिशन के लिए 12वीं क्लास में जनरल कैटेगरी वालों के लिए 40 प्रतिशत मार्क्स के साथ साइन्स, मैथ्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइन्स, बायोलॉजी, एग्रीकल्चर, बिजनेस स्टडीज, बायोटेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योर आदि सब्जेक्ट्स का होना जरूरी है.
बीटेक की 8 ब्रांचों में मिल सकता है प्रवेश
बीकानेर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज ईसीबी की बात करें तो ये राज्य के सबसे बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. यहां बीटेक की 8 ब्रांचों में प्रवेश मिल सकता है. इन 8 ब्रांचों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डेटा साइन्स, कम्प्यूटर साइन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कन्ट्रोल इंजीनियरिंग में एडमिशन दिए जाएंगे.
बीटेक-फर्स्ट ईयर में 600 सीटें खाली हैं
ईसीबी के प्रिंसिपल डॉ. ओम प्रकाश जाखड़ का कहना है कि बीटेक-फर्स्ट ईयर में 600 सीटें खाली हैं. इन खाली सीटों पर सीधे प्रवेश का प्रोसेस शुरू होने वाला है. रीप द्वारा पहले से आवंटित कैंडिडेट्स की रिपोर्टिंग भी चालू है. एडमिशन का प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद फर्स्ट ईयर की क्लासेज शुरू कर दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें:- सचिन पायलट ने किसे दी 2-2 हाथ करने की चेतावनी? राजस्थान की सियासत में वायरल हो रहा वीडियो