
Rajasthan Pre DElEd 2023: राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्सेज (BSTC) प्री-डीएलएड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंसियल का प्रयोग करना होगा. राजस्थान प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को होना है. यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्सेज ने प्री-डीएलएड परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं, जिसका पालन सभी परीक्षार्थियों को करना होगा-
सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड 18 अगस्त को होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड
राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए निर्देश | Rajasthan Pre D.El.Ed Entrance Exam Guidelines
राजस्थान प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा.
परीक्षा में भाग लेने के लिए राजस्थान बीएसटीसी प्री-डीएलएड एडमिट कार्ड 2023 का होना बेहद जरूरी है. इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र बुकलेट मिलने पर यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें सभी पृष्ठ पूर्ण हैं.
उम्मीदवार क्षतिग्रस्त व त्रुटिपूर्ण प्रश्न पत्र बुकलेट और ओएमआर शीट को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले बदलवा सकते हैं. इसके बाद बुकलेट नहीं बदलान जाएगा.
परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ले जाने की मनाही है.
किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षार्थी को तय अवधि से पहले परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
परीक्षा खत्म होने के बाद उम्मीदवार प्रश्न पत्र बुकलेट और ओएमआर शीट को इन्वीजेटर को देने के बाद ही परीक्षा हॉल छोड़ सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
GATE 2024 के रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त से हो सकते हैं शुरू, महत्वपूर्ण तारीखें यहां देखें
खुशखबरी: शिक्षा विभाग ने TSP क्षेत्र के 1903 शिक्षकों का नॉन TSP क्षेत्र में ट्रांसफर की दी मंजूरी