Rajasthan: राजस्थान में CET परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी. अब एक सवाल के जवाब में 5 विकल्प होंगे. पहले 4 विकल्प होते थे. अभ्यर्थियों को किसी सवाल का जवाब नहीं देने की स्थिति में पांचवें विकल्प को भरना जरूरी होगा. सीईटी में गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी की विज्ञप्ति जारी कर दी है.
25 से 28 सितंबर के बीच होगा एग्जाम
CET ग्रेजुएशन स्तर का आयोजन 25 से 28 सितंबर के बीच होगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 9 अगस्त से 7 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. अभ्यर्थी सीईटी के स्कोर के आधार पर 11 भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे. परीक्षा में 40% नंबर लाना अनिवार्य है, इससे कम नंबर लाने पर वह अपात्र हो जाएगा. अनुसूचित और अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में 5% की छूट दी जाएगी.
भर्ती का नाम पद का नाम
- गृह रक्षा विभाग प्लाटून कमांडर
- जल संसाधन विभाग जिलेदार और पटवारी
- कोष एवं लेखा विभाग कनिष्ठ लेखाकार
- राजस्व मंडल तहसील राजस्व लेखाकार
- महिला अधिकारिता पर्यवेक्षक
- समेकित बाल विकास सेवाएं पर्यवेक्षक
- कारागार विभाग उप जेलर
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग छात्रावास अधीक्षक ग्रेड सेकेंड
- राजस्व मंडल पटवारी
- राजस्थान पंचायती राज ग्राम विकास अधिकारी
- राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड कनिष्ठ लेखाकार