
RPSC Asst Professor 2023: सरकारी नौकरी और टीचिंग लाइन में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. ताजा खबरों में आरपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि टाल दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी के लिए अब 31 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं. इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जुलाई थी. ये भर्तियां स्थाई तौर पर की जा रही हैं.
RPSC Asst Professor 2023: नोटिफिकेशन
RPSC Asst Professor 2023: यहां करें अप्लाई
RPSC Recruitment 2023: पदों की संख्या
आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती अभियान का लक्ष्य राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 1913 रिक्तियों को भरना है.
RPSC Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री हो. साथ में नेट या स्लेट की परीक्षा पास की हो या पीएचडी हो. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें.
RPSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
अनारक्षित/बीसी/ईबीसी (क्रीमी लेयर) श्रेणी के आवेदकों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी/बीसी/ईबीसी (नॉनक्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.
आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for RPSC Assistant Professor posts)
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- एसएसओ पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉगइन करें.
- आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज एजुकेशन के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार फॉर्म भरें. इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करें.
- अंत में शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. अब सबमिट फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.