
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नौ अगस्त को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने इसकी जानकारी दी. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को बताया कि नौ अगस्त को 'आदिवासी दिवस' के रूप में मनाया जाता है और बांसवाड़ा जिले में जनसभा की तैयारी की जा रही है.
रंधावा ने संवाददाताओं कहा, 'राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस नेता आदिवासी समुदाय के लोगों को संबोधित करने के लिए बांसवाड़ा आएंगे.'
वह शुक्रवार को यहां पार्टी के आईटी सेल के सदस्यता अभियान के लिए आये थे. रंधावा ने कहा कि विरोधियों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों को कम करने में एक मजबूत आईटी सेल अहम भूमिका निभाती है.
पार्टी टिकट वितरण के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''कोई पैराशूट उम्मीदवार नहीं आएगा। पार्टी नेताओं से सहमति के बाद ही नाम तय किये जायेंगे. उन उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा जो जीतने की क्षमता रखते हैं और जिनका नाम पार्टी सर्वेक्षण के तहत आता है.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)