DA Hike: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4 फीसदी बढ़ा दिया है. 7 मार्च को हुई केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. जिसके बाद आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा डीए में बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगा. DA बढ़ने के बाद कर्मचारियों का भत्ता 46% से बढ़कर 50% हो गया है. केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि इसका फायदा करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स को होगा.
पीसी में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह भी बताया कि DA में 4% की बढ़ोतरी से सरकार पर 12,868 करोड़ रुपए का बोझ आएगा. इससे पहले सरकार ने अक्टूबर 2023 में DA 4% बढ़ाकर 46% किया था. केंद्र सरकार के इस फैसले से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर है.
#Cabinet approves continuation of Rs. 300 targeted subsidy to #PMUjjwala Yojana Consumers till 31st March 2025 up to 12 refills per annum; benefiting approximately 10 crore families
— PIB India (@PIB_India) March 7, 2024
The total expenditure for this will be Rs 12,000 crores. The price of domestic LPG for #PMUY… pic.twitter.com/oDm6YwBeYa
एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी की समय सीमा भी बढ़ी
इसके साथ-साथ केंद्र सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना को भी एक साल के लिए बढ़ा दिया. यानी इस योजना के उपभोक्ताओं को 300 रुपए की सब्सिडी एक साल और मिलती रहेगी. इसका फायदा 10 करोड़ परिवार को मिलेगा। अभी दिल्ली में उज्जवला सिलेंडर 603 रुपए में मिल रहा है.
यह भी पढ़ें - मोदी सरकार ने किसानों को दिया होली का तोहफा, खातों में भेजे 21,000 करोड़ रुपये