विज्ञापन
Story ProgressBack

Gold Rate Today: सोने ने तोड़ा रिकॉर्ड, 850 रुपये के उछाल के साथ पहली बार पहुंचा 70 हजार के पार

Gold Price In April: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,300 डॉलर प्रति आउंस के पार निकल गया है. सोने की कीमतों में ये तेजी कई कारणों से है. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने बयान दिया है कि वो इस साल ब्याज दरों में कटौती करेंगे, हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये कटौती कब की जाएगी, लेकिन एनालिस्ट्स ये अनुमान जता रहे हैं कि मई में इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.

Gold Rate Today: सोने ने तोड़ा रिकॉर्ड, 850 रुपये के उछाल के साथ पहली बार पहुंचा 70 हजार के पार
आजादी के बाद पहली बार भारत में सोने की कीमत 70 हजार के पार पहुंच गई.

Gold Price in India: मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 850 रुपये के उछाल के साथ 70,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. यह लगातार दूसरा सेशन है जब सोने ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है. पिछले कारोबारी सेशन में सोना 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत 1000 रुपये बढ़ी

चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये के उछाल के साथ 81,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सेशन में यह 80,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमत (24 कैरेट) 70,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी जो पिछले बंद भाव से 850 रुपये की बढ़त है.''

सोने की कीमतों में उछाल के कारण

घरेलू के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना नए रिकॉर्ड बना रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,300 डॉलर प्रति आउंस के पार निकल गया है. सोने की कीमतों में ये तेजी कई कारणों से है. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने बयान दिया है कि वो इस साल ब्याज दरों में कटौती करेंगे, हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये कटौती कब की जाएगी, लेकिन एनालिस्ट्स ये अनुमान जता रहे हैं कि मई में इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. दूसरी तरफ डॉलर की कमजोरी का फायदा भी सोने की कीमतों को मिला है.

चांदी के भी बढ़े भाव 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, चांदी भी बढ़त के साथ 27.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. पिछले सत्र में यह 26.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी ब्याज दर में कटौती पर अनिश्चितता के बीच डॉलर में कमजोरी के कारण सोना अपने सर्वकालिक उच्चस्तर के आसपास मंडरा रहा है, जबकि सुरक्षित-निवेश विकल्प की मांग बढ़ने से भी कीमतों को मदद मिली है.'' उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, औद्योगिक धातुओं में भारी तेजी के बीच, घरेलू मोर्चे पर चांदी की कीमतें भी अबतक के उच्चतम स्तर पर हैं.''

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के बुनियादी मुद्रा और जिंस विभाग के सहायक उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह के मुताबिक , ‘‘गुरुवार को जारी होने वाले साप्ताहिक बेरोजगारी दावों समेत प्रमुख अमेरिकी आर्थिक आंकड़े, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति दृष्टिकोण पर अधिक जानकारी प्रदान करेंगे.''

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सेबी और शेयर बाजार से जानकारी छिपाना पड़ेगा भारी, दो कंपनियों की विवाद में अलवर की कोर्ट ने दिया फैसला
Gold Rate Today: सोने ने तोड़ा रिकॉर्ड, 850 रुपये के उछाल के साथ पहली बार पहुंचा 70 हजार के पार
RBI MPC Meeting RBI's new monetary policy announced, no change in EMI, repo rate also remains intact for the 7th time
Next Article
RBI MPC Meeting: आरबीआई की नई मौद्रिक नीति का ऐलान, EMI में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट भी 7वीं बार बरकरार
Close
;