विज्ञापन
Story ProgressBack

क्या है PM सूर्योदय योजना, जिससे छत पर सोलर यूनिट लगाने वाले परिवार को हर साल बचेंगे 18 हजार रुपए

Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिन पहले छतों पर सौर ऊर्जा इकाई लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ शुरू किए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लौटने के बाद एक करोड़ घरों में सौर इकाई लगाने की योजना लाने की बात कही थी.

क्या है PM सूर्योदय योजना, जिससे छत पर सोलर यूनिट लगाने वाले परिवार को हर साल बचेंगे 18 हजार रुपए

Pradhan Mantri Suryoday Yojana: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के बाद दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का उद्देश्य समाहित है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना रखा गया है. जिसके जरिए घर की छतों पर सोलर यूनिट लगाया जाएगा. इस स्कीम पर गुरुवार एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बड़ी बात की. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत छत पर सौर इकाई लगाने वाले परिवार को सालाना 18,000 रुपये की बचत होगी. अब यदि आप सोच रहे हैं कि इस योजना का लाभ आप कैसे उठा सकेंगे तो आइए जानते है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में. 

सबसे पहले जानिए बजट 2024 में वित्त मंत्री ने सूर्योदय योजना पर क्या कहा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी जिससे उन्हें सालाना 18,000 रुपये तक की बचत होगी. उन्होंने कहा, ‘‘मुफ्त सौर बिजली के इस्तेमाल और बची हुई बिजली वितरण कंपनियों को बेचने से परिवारों को सालाना 15,000-18,000 रुपये तक की बचत होगी.''

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि एक गीगावाट की शुरुआती क्षमता के लिए अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता के दोहन के लिए व्यवहार्यता अंतर निधि मुहैया कराई जाएगी. केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता 73 गीगावाट से अधिक है। इसी तरह देश में पवन ऊर्जा क्षमता लगभग 45 गीगावाट है. भारत ने वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा हुआ है.

वित्त मंत्री ने वर्ष 2070 तक ‘शुद्ध-शून्य' उत्सर्जन के लिए भारत की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए कहा कि अपतटीय पवन ऊर्जा के दोहन के लिए व्यवहार्यता अंतर का वित्तपोषण किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को अपने अभिभाषण में कहा था कि पिछले 10 वर्षों में गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा क्षमता 81 गीगावाट से बढ़कर 188 गीगावाट हो गई है.

इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग में भी मदद करेगी यह योजना 

बता दें कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग में भी सहायता करेगी. इसके अलावा सौर इकाइयों की आपूर्ति एवं स्थापना के लिए बड़ी संख्या में विक्रेताओं के लिए उद्यमशीलता के अवसर और तकनीकी कौशल वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. मालूम हो कि देश में अब इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन बढ़ रहा है. न केवल दिल्ली, मुंबई जैसे मेट्रो शहर बल्कि छोटे शहरों में भी ईवी नजर आते हैं. 

किसे मिलेगा सूर्योदय योजना का लाभ

सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाया जाएगा. सोलर पैनल लगाने से जो बिजली मिलेगी वह बिजली मुफ्त होगी. इसमें वह परिवार शामिल होंगे, जो अपने घर की छत पर सोलर ऊर्जा की व्यवस्था करते हैं. यह गरीब परिवार और मध्यम वर्गीय परिवार के लिए योजना है. इसमें वह लोग शामिल होंगे जिनकी आय 1.50 लाख कम हो.

जानें सूर्योदय योजना की प्रक्रिया और दस्तावेज

सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसे ऑनलाइन किया जा सकता है. जबकि पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आप https://www.solarrooftop.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Income के मुताबिक मिलेगी हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें पूरी योजना और प्रक्रिया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Income के मुताबिक मिलेगी हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें पूरी योजना और प्रक्रिया
क्या है PM सूर्योदय योजना, जिससे छत पर सोलर यूनिट लगाने वाले परिवार को हर साल बचेंगे 18 हजार रुपए
Paytm Share Price: 20 percent decline in Paytm shares, market cap of Rs 9646 crore wiped off due to RBI ban
Next Article
Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर में 20 प्रतिशत की गिरावट, RBI के बैन से 9646 करोड़ रुपये की मार्केट कैप साफ
Close
;