विज्ञापन

ICC CT 2025: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, सेमीफाइनल के समीकरणों में हुआ बड़ा उलटफेर 

ICC Champion Trophy 2025: पाकिस्तान के लाहौर में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के महत्वपूर्ण मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया. इस जीत से अफगानिस्तान की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं, जबकि इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है. 

ICC CT 2025: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, सेमीफाइनल के समीकरणों में हुआ बड़ा उलटफेर 
अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम.

AFG vs ENG CT 2025: इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी का बेहद अहम मुकाबला खेला गया. जिसने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के समीकरणों में बड़ा उलटफेर कर दिया है. यह वह मुकाबला था जिसमें दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसी स्थित थी.

वहीं इस अहम  में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया. इस हार के साथ ही इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. जबकि अफगानिस्तान की उम्मीदें अभी जिंदा है. 

अफगानिस्तान ने बनाए 325 रन 

इस मैच में इब्राहिम जादरान की शतकीय पारी के दम पर अफगानिस्तान ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 326 रनों का लक्ष्य दिया. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जदरान ने 146 गेंदों पर 12 चौके और छह छक्कों के दम पर 177 रनों की पारी खेली.

इसके साथ मैच में हशमतुल्लाह शाहिदी ने 40, अजमतुल्लाह उमरजई ने 41 और मोहम्मद नबी ने 40 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 2 विकेट झटके.  

इंग्लैंड की शुरुआत हुई खराब

वहीं मैच में इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही. फिल साल्ट 12 रन बनाकर आउट हुए. जेमी स्मिथ 13 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए. बेन डकेट 45 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए. हैरी ब्रूक ने 21 गेंद में 25 रन बनाए. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 42 गेंट में 38 रन बनाकर आउट हुए. लियाम 8 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. 

सेमीफाइनल से बाहर हुई इंग्लैंड

वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने 111 गेंद में 120 रनों की पारी खेली, लेकिन वो भी काफी नहीं थी. आखिरी के ओवर में जेमी ओवर्टन (32) और जोफ़ा आर्चर (14) ने अच्छे शाट खेलकर मैच में रोमांच वापस लाने की कोशिश की मगर अंततः वे अफगानिस्तान के खिलाफ एक और पराजय को टाल नहीं सके.  

इसके साथ ही अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने 5 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मैच को हारकर इंग्लैंड की टीम नॉक-आउट स्टेज की रेस से बाहर होने वाली ग्रुप बी की पहली टीम बन गई है.

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 'विराट' जीत, कोहली ने ठोका वनडे करियर का 51वां शतक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close