
राजस्थान के बालोतरा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वहां टापरा गांव के समीप केरली नाड़ी में एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ खेत में बने टांके में कूद गई. शुरुआती तौर पर यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. इस घटना का पता चलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही सिवाना डीएसपी के साथ जसोल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
खेत में रहता था परिवार
जानकारी के अनुसार, मृतका ममता चौधरी (32),पत्नी अणदाराम पटेल अपने परिवार के साथ केरली नाडी स्थित खेत में दादी-दादा ससुर और सास के साथ खेत में रहती थी. अभी फसल कटाई के लिए सभी खेत में बनी ढाणी में ही रहते थे. रात को खाना खाकर सभी परिजन सो गए थे. सुबह जब सास ने बहू व बच्चो को घर में नहीं देखा तो तलाश शुरू की. काफी देर तक खोजबीन के बाद जब टांके के पास पहुंची तो वहां बहू की चप्पलें पड़ी मिलीं. शक होने पर टांके में झांककर देखा तो चारों के शव अंदर दिखाई दिए. घबराकर सास ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा व जसोल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. सिविल डिफेंस टीम के जनक माली ने ग्रामीणों की मदद से चारों शवों को बाहर निकाला. ममता चोधरी व बच्चों नवीन (7), रुगाराम (4) और 6 माह की मासूम मानवी के शव खेत में बने टांके में मिले. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया है
Photo Credit: NDTV
बेंगलुरु में काम करता है पति
ग्रामीणों के अनुसार, ममता के ससुर बालोतरा की एक फैक्ट्री में काम करते हैं. मृतका के पति अणदाराम पटेल की बेंगलुरु में मेडिकल की दुकान है जो उन्होंने करीब पांच माह पहले ही शुरू की थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पति को खबर दी है और वह रवाना हो गया है.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह व तनाव के कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-: Rajasthan: पिता के अंतिम संस्कार का नहीं दिया हिसाब, छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से ले ली जान