विज्ञापन

ACB ने प्लाटून कमांडर और होमगार्ड को 4 हजार रुपये लेते दबोचा, ड्यूटी लगाने के लिए कर्मचारी से मांगी रिश्वत

राजस्थान में बारां जिले के मांगरोल में होमगार्ड को ACB की टीम ने 4000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसकी आगे की जांच जारी है.

ACB ने प्लाटून कमांडर और होमगार्ड को 4 हजार रुपये लेते दबोचा, ड्यूटी लगाने के लिए कर्मचारी से मांगी रिश्वत
ACB टीम की गिरफ्त में आरोपी.

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम लगातार भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कस रही है. शुक्रवार को बारां जिले के मांगरोल में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होमगार्ड को 4000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. इस कार्रवाई में प्लाटून कमांडर को भी हिरासत में लिया गया है.

जानें क्या है पूरा मामला

ACB कोटा शहर की टीम को शिकायत मिली थी कि होमगार्ड दिनेश गोचर से ट्रेनिंग और ड्यूटी लगाने के नाम पर प्लाटून कमांडर गजेंद्र सिंह ने 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. बाद में 4000 रुपये पर सौदा तय हुआ. गजेंद्र सिंह ने रिश्वत की रकम मांगरोल तहसील कार्यालय में तैनात होमगार्ड अख्तर हुसैन को लेने का निर्देश दिया. ACB ने जाल बिछाकर अख्तर हुसैन को तहसील कार्यालय के बाहर रिश्वत लेते धर दबोचा.

ACB की त्वरित कार्रवाई

ACB के इंचार्ज अनीश अहमद ने बताया कि शिकायत मिलते ही टीम ने योजना बनाई और अख्तर हुसैन को रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद प्लाटून कमांडर गजेंद्र सिंह को भी हिरासत में लिया गया. दोनों से पूछताछ और तलाशी जारी है. ACB की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है.

लगातार कार्रवाई से डर में भ्रष्टाचारी

राजस्थान में ACB के लगातार एक्शन से भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में खौफ बना हुआ है. साथ ही यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ टीम के सख्त रुख को भी बता रही है.

यह भी पढ़ें- 

रामावतार मीणा की ACB जांच में बड़े खुलासे, 2.77 करोड़ की बेनामी संपत्ति के बाद लॉकर से मिला 72 लाख का सोना 

NDTV World Summit 2025: 'कार नहीं खिलौना हैं EV!', बोले महंगी कारों के शौकीन गौतम सिंघानिया

Rajasthan Politics: अंता विधानसभा में बिछ गई सियासी बिसात, माली, मीणा और SC वोट तय करेंगे जीत की बाज़ी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close