
Rajasthan News: राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बीते दिन गुरुवार को जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर रामावतार मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की.
जिसकी ACB की शुरुआती जांच में पता चला कि रामावतार मीणा ने अपनी वैध आय से 115 प्रतिशत अधिक यानी लगभग 2.77 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति बनाई है. वहीं अब शुक्रवार को इसी मामले में एक नया खुलासा हुआ, जिसमें मीणा के लॉकर से 560 ग्राम सोना बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग 72 लाख रुपये आंकी गई है.
लॉकर से मिली सोने की चमक
ACB की जयपुर नगर प्रथम इकाई ने शुक्रवार 17 अक्टूबर 2025 को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की इंदिरा गांधी नगर शाखा में रामावतार मीणा के लॉकर की तलाशी ली. तलाशी में 560 ग्राम सोना मिला जिसका मूल्यांकन विशेषज्ञों ने 72 लाख रुपये बताया. ACB की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता वास्तव ने बताया कि रामावतार के कई ठिकानों पर तलाशी के दौरान एक लॉकर की चाबी मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई.
करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा
ASP भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जयपुर, गंगापुर सिटी और करौली सहित करीब एक दर्जन जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई. इस दौरान उनके निर्माणाधीन मकान का मूल्यांकन भी शुरू किया गया है, जिसमें और अधिक संपत्ति मिलने की संभावना है.
कार्रवाई अभी जारी
ACB ने प्रकरण संख्या 270/2025 के तहत यह कार्रवाई शुरू की है. स्मिता वास्तव ने बताया कि रामावतार मीणा के खिलाफ जांच और तलाशी का काम अभी चल रहा है. आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
अंता विधानसभा में बिछ गई सियासी बिसात, माली, मीणा और SC वोट तय करेंगे जीत की बाज़ी
Ajmer News: हवन मंडप में लगी आग, बड़ा हादसा टला; पुष्कर की जाट विश्राम स्थली में मची अफरा-तफरी