विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2025

अजमेर: सोते परिवार को नहीं लगी भनक, शातिर चोर 35 तोला सोना ले उड़े; जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान के अजमेर जिले में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान से 35 तोला सोना चुरा लिया. वहीं परिवार के गहरी नींद में होने से चोरी और आसानी से हो गई. घटना के बाद कॉलोनी में दहशत फैल गई है. 

अजमेर: सोते परिवार को नहीं लगी भनक, शातिर चोर 35 तोला सोना ले उड़े; जांच में जुटी पुलिस
अजमेर में बीती रात चोरों ने 35 तोला सोना चुरा लिया.

Rajasthan News: राजस्थान में अजमेर के क्रिश्चनगंज थाना क्षेत्र की जीवनदीप कॉलोनी में बीती रात एक बड़ी चोरी ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया और करीब 35 तोला सोना चुरा लिया. हैरानी की बात यह है कि चोरी के वक्त पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था. इस घटना ने स्थानीय लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है.

रात में संदिग्ध हलचल ने खोली पोल

घटना की जानकारी सबसे पहले घर के ही एक सदस्य संदीप सिंह राठौड़ ने दी. संदीप मकान मालकिन का भाई है. उसने बताया कि रात को उसे कुछ अजीब सी हलचल महसूस हुई. आनन-फानन में उसने परिवार वालों को जगाया. जब घर की तलाशी ली गई तो अलमारी के ताले टूटे मिले और उसमें रखा 35 तोला सोना गायब था. यह देखकर परिवार के होश उड़ गए.

पुलिस और एफएसएल ने शुरू की जांच

चोरी की खबर मिलते ही क्रिश्चनगंज थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे घर की बारीकी से जांच की. इसके साथ ही फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया गया. एफएसएल ने घर से सबूत जुटाए ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. इन फुटेज से चोरों की पहचान में मदद मिलेगी.

चोरी से कॉलोनी में दहशत

इस सनसनीखेज चोरी ने जीवनदीप कॉलोनी के लोगों में डर पैदा कर दिया है. स्थानीय निवासियों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा बढ़ाई जाए तो ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकती है.

जल्द पकड़े जाएंगे चोर

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. जांच तेजी से चल रही है और सभी जरूरी सुरागो को खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें- कौन है राजस्थान का करोड़पति मिस्टर इंडियन हैकर, जिससे लॉरेंस गैंग के नाम पर मांगी गई 80 लाख रुपए की फिरौती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close