Banswara News: बांसवाड़ा शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ी सिया तलाई इलाके में बुधवार देर शाम मामूली सी बात पर खूनी संघर्ष की घटना सामने आई है. शराब और बीड़ी के लिए पैसे देने से मना करना एक युवक के लिए भारी पड़ गया. क्योंकि पैसे न मिलने से गुस्साए दूसरे नशेड़ी युवक ने पास ही पड़ी शराब की खाली बोतल पीड़ित की जांघ में घोंप दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दे दी.
नशे में धुत होकर किया था हमला
बांसवाड़ा पुलिस के अनुसार, इस घटना में घायल 30 वर्षीय गजेंद्र के परिजनों ने आरोपी यूसुफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक, बुधवार शाम गजेंद्र भीमपुरा इलाके के पास खड़ा था, तभी वहां मौजूद यूसुफ ने उससे बीड़ी और शराब के लिए 500 रुपये की मांग की. जब गजेंद्र ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया, तो नशे में धुत यूसुफ आगबबूला हो गया और उसने अचानक जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी ने पास पड़ी शराब की खाली बोतल उठाई और गजेंद्र की जांघ में घोंप दी. बोतल अंदर ही फूट गई, जिससे गजेंद्र की जांघ में काफी गहरा जख्म हो गया .
भाई को खून से लथपथ देख बहन हुई बेसुध
मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए थाना प्रभारी (CI) बुद्धराम बिश्नोई ने बताया कि वारदात के बाद गजेंद्र का दोस्त उसे घायल अवस्था में घर के बाहर छोड़कर चला गया. जैसे ही गजेंद्र ने घर के भीतर कदम रखा, उसे खून में पूरी तरह लथपथ देख उसकी बहन सदमे में आ गई और बेहोश होकर गिर पड़ी. घर में मचे कोहराम के बीच परिजन आनन-फानन में गजेंद्र को एक निजी वाहन से महात्मा गांधी (MG) अस्पताल लेकर पहुंचे. घाव गहरा होने के कारण उसे तुरंत सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है.
हिरासत में आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी . गजेंद्र और उसके परिजनोंके जरिए दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुख्य आरोपी को डिटेन (हिरासत में लेना) कर लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है. थाना पुलिस का कहना है कि वारदात के पीछे के सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है .