
Rajasthan News: राजस्थान में भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना इलाके में सरकारी जमीन पर कबाड़ी की दुकान को लेकर दो पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया. जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कांच की बोतलें और पत्थर फैंके. इस झगड़े में दोनों पक्षों के करीब 6 लोग घायल हुए हैं. इस पथराव के लाइव वीडियो भी सामने आये हैं.
जिनमें लोग साफ तौर पर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. घटना के बाद मछली मोहल्ला की सड़क पर पत्थर और कांच की बोतल के टुकड़े पड़े हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के स्थिति नियंत्रित कर ली और करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.
दोनों पक्षों के 6 लोग घायल
मामले के बारे में एक पक्ष के हकीम ने बताया कि सामाजिक जमीन है, उस पर उनके लड़के कबाड़े की दुकान चलाते हैं. इसका वह किराया ₹5000 प्रति माह देते हैं. वहीं दूसरे पक्ष के लोग इस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और इसी को लेकर के रविवार को उन्होंने हम लोगों पर हमला कर दिया.
40-50 लोगों ने शुरू कर दी मारपीट
वहीं दूसरे पक्ष के तालीफ खान ने बताया कि 13 मई को उनके घर के सामने कबाड़ के गोदाम में आग लगी थी. इसी के चलते हम लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों से इस दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा था.
जब इस बात को लेकर के बैठकर बातचीत हो रही थी, तो दूसरे पक्ष के 40 से 50 लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और उन्होंने जमकर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकी है.
घायलों को पुलिस ने भेजा अस्पताल
इस झगड़े में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मथुरा गेट थाने के ASI रति राम ने बताया कि मछली मोहल्ला में दो पक्षों में झगड़ा हुआ है.
यासिर और साबिर दो पक्ष हैं. दोनों पक्षों में सरकारी जमीन पर कबाड़ी की दुकान रखने को लेकर विवाद हुआ था. झगड़े की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची गई थी. फिलहाल मौके पर शांति है और दोनों पक्षों से करीब 6 लोग घायल हुए हैं.
सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप
ASI रति राम ने आगे बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल भिजवा दिया गया है. दोनों पक्षों से शिकायत देने के लिए कहा गया है. पुलिस की टीम के आने से पहले दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर और कांच की बोतल फैंके हैं.
दोनों पक्षों में करीब 20 मिनट तक पथराव हुआ. मछली मोहल्ला की सड़कों पर कांच की बोतल के टुकड़े और पत्थरों के टुकड़े पड़े हुए हैं. दोनों पक्ष एक दूसरे पर सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं दी है.
यह भी पढ़ें- कोटा में मैकेनिक की हत्या के बाद तनाव, लोगों ने दुकान में लगाई आग; मंत्री हीरालाल नागर रवाना