
Kota News: राजस्थान के कोटा में रविवार को कनवास कस्बे में एक मैकेनिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, आरोपी और मैकेनिक के बीच बाइक शोरूम पर नंबर प्लेट लगाने को को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद बदमाशों ने मैकेनिक की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दी और एक दुकान में आग भी लगा दी गई है. मैकेनिक की हत्या करने वाले बदमाश की पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाकर तलाश की जा रही है.
मौके पर तनाव की स्थिति
घटना के बाद से मौके पर तनाव की स्थिति है. भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है. पुलिस प्रशासन के आला अफसर भी मौके पर मौजूद हैं. मैकेनिक पर चाकू मारने वाले बदमाश की पहचान अतीक के रूप में हुई है, जबकि मृतक की पहचान संदीप शर्मा मैकेनिक के रूप में हुई है.

बदमाश बीजेपी नेता पर कर चुका फायरिंग
आरोपी अतीक पहले कनवास भाजपा नेता कौशल सोनी पर भी फायरिंग कर चुका है. जमानत पर छूटने के बाद कुछ दिन पहले कनवास के शराब ठेके पर भी गोली चलाकर लूटपाट की. घटना से गुस्साए व्यापारियों और लोगों ने एक टपरी (दुकान) में आग लगा दी. पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है.

मंत्री नागर मौके के लिए रवाना
इधर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर कनवास के लिए हुए रवाना हो गए. वो पीडित परिवार से मिलेंगे. ऊर्जा मंत्री ने कलेक्टर को मौके पर पहुंचने और हालातों का जायजा लेने के निर्देश दिए. मंत्री नागर ने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समस्त उपाय करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.