
Rajasthan: उदयपुर के पाटिया और फिर डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक ही बस से 2 बार लूटपाट की वारदात सामने आई हैं. 12 मई को पहले उदयपुर के पाटिया में 3 बदमाशों ने 24 हजार 500 रुपए की लूट की. 12 घंटे बाद 13 मई को डूंगरपुर में 15 बदमाश फिर आए, और मोदर के पास उसी बस पर हमला कर दिया. बस में बैठे सवारियों से मारपीट कर लूटपाट की. हमले में एक महिला सहित 3 सवारियों को चोटें भी आई. बिछीवाड़ा पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दो बाइक पर 3 बदमाश आए
मनीषा ट्रेवल्स के संचालक विजय ने पहले उदयपुर के पाटिया थाने में फिर डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. वे गरासिया खेड़ा घाटी फला गमेती के रहने वाले हैं. पुलिस को शिकायत में बताया कि 12 मई को बस में सवारी बैठकर बेणेश्वर धाम गया था. सवारी उतारककर बस वापस लेकर आ रहा था. पाटिया थाना क्षेत्र में गंगानगर के पास 2 बाइक पर 3 बदमाश आए. बदमाशों ने बस को रुकवाकर शराब पीने के लिए पैसे मांगे.

बदमाशों ने बस में लूटपाट और तोड़फोड़ की.
साढ़े 24 हजार रुपए की लूट की
बदमाशों ने बस का फाटक खोलकर मारपीट की, और जेब से 24 हजार 500 रुपए लूट लिए. हल्ला होने पर बदमाश बाइक छोड़कर भाग गए. इसके बाद पाटिया थाना पुलिस को दोनों बाइक सौंप दी. पाटिया थाना पुलिस को रिपोर्ट दी गई. दूसरे दिन 13 मई को बस सवारियों को लेकर देवसोमनाथ की ओर जा रही थी. मोदर गांव के पास जाते ही रोड पर 15 बदमाश हाथों में लट्ठ और पत्थर लेकर खड़े थे. बदमाशों ने बस को रोककर हमला कर दिया. बस के सभी कांच फोड़ दिए.
रूट पर चलने के लिए मांगा हफ्ता
बदमाश रूट पर चलने के लिए हफ्ता देने की मांग करने लगे. हफ्ता देने से मना करने पर बदमाश बस में चढ़ गए. बस में बैठी करीब 30 सवारियों को लाठी-पत्थरों से बदमाशों ने डराया, धमकाया और उनसे भी लूटपाट की. बदमाश सवारियों से भी कैश और अन्य चीजें लूट ली. लेकिन, लोगों से कितनी लूट हुई. इसकी पूरी जानकारी नहीं मिली है.
बदमाशों ने पत्थर और लाठी से किया हमला
मारपीट की वजह से 1 महिला समेत 3 सवारियों को गंभीर चोटें आई है, जिनका अस्पताल में इलाज भी करवाया गया. इधर बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 15 बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बदमाश हाथों में लट्ठ, पत्थर लेकर हमला करते हुए साफ दिखाई दे रहे है. पुलिस वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: नागौर में क्षत्रियों ने दलित दूल्हे को पगड़ी पहनाकर घोड़ी पर बैठाया, पुश्तैनी हवेली पर ठहराई बारात