विज्ञापन

Rajasthan: ससुर की 'प्रेतात्मा' आने का ढोंग कर दो साल तक महिला से की ठगी, सुख-शांति के नाम पर लाखों ऐंठे

Rajasthan News: जोधपुर में एक परिवार ने झूठे तांत्रिक क्रियाओं का इस्तेमाल करके एक महिला से दो साल तक सोना, चांदी और लाखों रुपये ऐंठ लिए.

Rajasthan: ससुर की 'प्रेतात्मा' आने का ढोंग कर दो साल तक महिला से की ठगी, सुख-शांति के नाम पर लाखों ऐंठे
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जहां तांत्रिक क्रियाओं का झूठा ढोंग रचकर एक महिला से दो साल के लंबे समय तक सोना, चांदी और लाखों रुपये ऐंठे गए. अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली, जिसके बाद बोरानाडा पुलिस थाने में एक दंपति और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

 कैसे हुई ठगी की शुरुआत?

मरुधर केसरी नगर निवासी पीड़िता कृतिका रामदेव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी शादी वर्ष 2016 में हुई थी और पति-पत्नी के बीच छोटे-मोटे कलह होते रहते थे. साल 2022 में इन क्लेशों को दूर करने के लिए वह अपनी सहेली आभा शाह से मिलीं. आभा ने उन्हें सरदारपुरा की रहने वाली अनीशा से मिलवाया, जो कुंडली देखने का काम करती थी. अनीशा ने कृतिका से कहा कि उसकी एक भाभी ने उनके परिवार पर जादू टोना कर रखा है जिस वजह से यह हो रहा है. 

दो साल तक चलता रहा लूट का सिलसिला

साल 2022 में क्लेश बढ़ने पर कृतिका फिर से अनीशा के संपर्क में आईं. इसके बाद अनीशा ने जादू-टोना हटाने के नाम पर कृतिका से हर महीने 15 से 25 हजार रुपये लेना शुरू कर दिया. पीड़िता के आरोप के अनुसार, वर्ष 2022 से मार्च 2025 के बीच लगभग दो साल तक उससे चार से पांच लाख रुपये नकद और आभूषण ऐंठे गए. इस ठगी में आरोपी अनीशा का पति सरवर और उसका बेटा मो. वसीम भी शामिल रहे.

 ससुर की 'प्रेतात्मा' घर में आने का किया ढोंग 

पीड़िता ने बताया कि घर में सुख-शांति और क्लेश दूर करने के नाम पर अनीशा उसे जंगल में ले जाती थी और वहां कुछ चीजें सुंघाती थी. ठगी को अंजाम देने के लिए अनीशा खुद को एक कमरे में बंद कर लेती थी, मोमबत्ती जलाकर झूठे आंसू निकालती थी और कहती थी कि उसके ससुर की प्रेतात्मा  घर में आ चुकी है जो सुख-शांति नहीं होने दे रही.

मंगलसूत्र मांगा तो हुई मारपीट

बात का खुलासा तब हुआ जब आरोपी अनीशा, उसके पति और बेटे ने पीड़िता का मंगलसूत्र सुख शांति के नाम पर अपने पास रख लिया और पूजा-पाठ का बहाना बनाने लगी. जब पति हेमंत को इसकी जानकारी  हुई तब वह  मंगलसूत्र लेने अनीशा के घर गया. जिसपर उन्होंने मंगलसूत्र पूजा पाठ के लिए रखे होने के कारण लौटाने से मना कर दिया. लेकिन हेमंत की जिद को देखकर अनीशा को अपना भांडा फूटता नजर आया. इसपर  पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी  अनीशा ने किन्नरों को बुलाकर उसको पति के साथ मारपीट करवाई.

पीड़िता के पति के एक दोस्त को भी था फंसाया

मामले की जांच के दौरान यह भी पता चला कि पीड़िता के पति के एक दोस्त नगेंद्र की पत्नी ईभा भी इसी तांत्रिक दंपति के जाल में फंसकर लूटी जा चुकी हैं.

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में अनीशा, उसके पति मोहम्मद सरवर और बेटे वसीम को नामजद किया गया है. उन पर नकली जादू-टोना करके पैसे और गहने ऐंठने का आरोप है. पीड़िता ने पहले चौहाबाओ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसे ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया था, लेकिन मामला दर्ज नहीं हो सका. फिर मामला बोरानाडा थाने का बताया गया. जिस पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली और अब मामला दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics: दिल्ली दौरे से लौटे PCC चीफ डोटासरा, बताया क्यों हो रही है जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा में देरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close