
Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की कनेरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने कनेरा थाना क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से महिंद्रा थार जीप भी जब्त की गई है जिसमें 102 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम की तस्करी की जा रही थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त अफीम की कीमत करीब ढाई से तीन करोड़
मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर कनेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जो मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद थाने में तस्करी के एक मामले में वांछित था. जब्त अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई से तीन करोड़ रुपये आंकी गई है.
मध्य प्रदेश से है कनेक्शन
भारी मात्रा में अफीम जब्त होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक भी कनेरा पहुंचे. लंबे अंतराल के बाद पुलिस ने एक क्विंटल से ज्यादा अफीम जब्त की है. पिछले कई सालों में जिला पुलिस की यह बहुत बड़ी कार्रवाई है. पकड़े गए आरोपी मप्र के नीमच जिले में तस्करी के मामले में वांछित हैं.
थार में 3 बोरियों में भरी 102 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम बरामद
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि रविवार को कनेरा थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ कनेरा-विजयपुर आम रोड थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान आरोपी भंवरलाल के कब्जे से एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की महिंद्रा थार कार से 2 स्टील के कट्टों , 3 बोरों में भरी 33 प्लास्टिक की 102 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम जब्त की. इसके बाद आरोपी भंवरलाल धाकड़ को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर की.
चित्तौड़गढ़ अफीम उत्पादन का बड़ा क्षेत्र
बता दें कि चित्तौड़गढ़ अफीम उत्पादन का बड़ा क्षेत्र है और वर्तमान में खेतों से अफीम निकालने का काम चल रहा है. तस्करी को रोकने और तस्करों पर लगाम लगाने के लिए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए थे.
यह भी पढ़ें: Jodhpur News: जोधपुर में लकड़ी के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक