विज्ञापन

हनुमानगढ़ में नशे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो महीने में 18 करोड़ की ड्रग्स जब्त; 120 तस्कर गिरफ्तार 

राजस्थान के हनुमानगढ़ में पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ 2 महीने में बड़ी कर्रवाई की है. जिसमें उन्होंने 18 करोड़ की ड्रग्स को जब्त कर लिए और करीब 120 अपराधियों को पकड़ लिया. 

हनुमानगढ़ में नशे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो महीने में 18 करोड़ की ड्रग्स जब्त; 120 तस्कर गिरफ्तार 
हनुमानगढ़ में पुलिस ने 2 महीने में 18 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है.

Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नशे की बढ़ती समस्या ने समाज को गहरी चोट पहुंचाई है. युवाओं में हेरोइन और मेडिकेटेड ड्रग्स की लत बढ़ रही है, जिससे अपराध और असमय मौतें बढ़ रही हैं. जिला पुलिस इस चुनौती से लड़ने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है. नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरीशंकर के नेतृत्व में पिछले दो महीनों में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.  

18 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त

पुलिस ने दो महीनों में करीब 18 करोड़ रुपये कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए हैं. इनमें 8 करोड़ की 1600 ग्राम हेरोइन, 1.5 करोड़ की 308 ग्राम एमडी ड्रग, 2.15 करोड़ का 10.72 क्विंटल पोस्त, 51 लाख की 10.243 किलो अफीम और 5.72 करोड़ की नशीली कैप्सूल व टैबलेट शामिल हैं.

इस दौरान पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए और 120 तस्करों को जेल भेजा. साथ ही, तस्करी में इस्तेमाल 40 वाहनों को भी जब्त किया गया है.  

नशे के खिलाफ समाज को जोड़ने की अपील

एसपी हरीशंकर ने बताया कि नशा समाज और कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है. उन्होंने दो महीने पहले पद संभालते ही इस समस्या को गंभीरता से लिया. पुलिस न सिर्फ तस्करों बल्कि नशे की सप्लाई करने वालों पर भी सख्ती कर रही है. एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि वे नशा तस्करी की सूचना सीधे उनके मोबाइल नंबर 8764531201 पर दें. सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.  

पुलिस पब्लिक पंचायत से जागरूकता की पहल

नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस ग्राम पंचायत स्तर पर पुलिस पब्लिक पंचायत आयोजित कर रही है. इन आयोजनों के जरिए समाज को जोड़ने और लोगों को नशे के खतरे के प्रति जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. एसपी ने युवाओं से कहा कि नशा न सिर्फ उनकी जिंदगी बल्कि पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है. इसलिए नशे से पूरी तरह दूर रहें.  

नशे की लड़ाई में समाज का सहयोग जरूरी

पुलिस की सख्ती से नशा तस्करी पर कुछ हद तक लगाम लगी है, लेकिन यह समस्या जड़ों तक पहुंच चुकी है. इसे खत्म करने के लिए समाज का साथ जरूरी है.

यह भी पढ़ें- RAS अफसर को गोलियों से क्यों भूना, RAC जवान ने बताया; लेबर इंस्पेक्टर से अवैध संबंध पर लड़की का बड़ा खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close