
Threat to Behror Mahant: बहरोड़ में महंत अनिल पुरोहित से हिस्ट्रीशीटर ने रंगदारी मांगी और जान से मारने की भी धमकी दी. अनिल पुरोहित क्षेत्र के मांढ़ण कस्बे स्थित सिद्ध सेवा धाम आश्रम में महंत हैं. उन्हें कुछ बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. महंत की शिकायत के मुताबिक, 3 मार्च की रात को मांढ़ण निवासी हिस्ट्रीशीटर अर्जुन यादव कुछ युवकों के साथ आश्रम में आया. उसने वहां मौजूद उपस्थित सेवादारों से कहा कि महंत को 10 लाख रुपए देने होंगे. ऐसा नहीं किया तो उनकी जान को खतरा होगा.
जल्द ही आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तार- पुलिस
मांढ़ण पुलिस थाना के थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महंत अनिल पुरोहित को कस्बे के रहने वाले बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी है. मामले की रिपोर्ट दर्ज कर एक टीम गठित की गई है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो एसपी को दी शिकायत
महंत अनिल पुरोहित ने जानकारी दी कि उन्हें यह धमकी 3 मार्च को दी गई थी. उन्होंने 4 मार्च को मांढ़ण थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन 10 दिन बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया, तो महंत ने 12 मार्च को कोटपुतली एसपी राजन दुष्यंत को परिवाद देकर पूरे मामले से अवगत कराया. महंत ने कोटपुतली-बहरोड़ एसपी को दिए परिवाद में बताया कि थाने में लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः "सरकार के कुछ छुटभैया लोग जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं", किरोड़ी लाल मीणा का बयान