Jaipur Suicide Case: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में छात्रों की आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला जयपुर के एमएनआईटी कॉलेज का है, जहां रविवार को बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद कॉलेज में सनसनी फैल गई है.
छात्रा ने छत से कूदकर लगाया मौत को गले
घटना रविवार रात 9 बजे की है जब छात्रा का शव कैंपस में पड़ा मिला. जिसके बाद तुरंत जयपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने कॉलेज पहुंचकर तुरंत छात्रा की बॉडी को कब्जे में लिया. साथ ही जगह को सील कर जांच शुरू कर दी. जिसमें उन्हें छात्रा के शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला. इसमें सामने आया है कि छात्रा पाली के देसूरी की रहने वाली थी, जिसका नाम दिव्याराज मेघवाल बताया जा रहा है. वह 21 साल की थी और आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही थी. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
(MNIT Girl Student News)
परिजनों को दे दी गई है सूचना
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि छात्रा के शव को फिलहाल जयपुरिया अस्पताल में रखवाया गया है. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने यह भी बताया कि कमरे में मिले सुसाइड नोट और छात्रा के मोबाइल की जांच की जा रही है, जिससे कुछ सुराग मिल सकते हैं. पुलिस अभी भी आत्महत्या की थ्योरी पर जांच कर रही है. हालांकि, अन्य एंगल से भी जांच और पूछताछ जारी है. पुलिस ने आगे बताया कि दिव्या के कमरे की तलाशी ली गई है. उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने आखिरी बार किससे बात की थी. हॉस्टल की अन्य छात्राओं और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है. शायद इससे कुछ सुराग मिल जाएं.
यह भी पढ़ें: Kota: कोटा में 16 साल के छात्र ने किया सुसाइड; JEE प्रवेश परीक्षा की कर रहा था तैयारी