
Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार के दम पर जान से मारने की धमकी देकर वसूली करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस और एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया गया है.
मुन्ना तलवार गैंग से संबंध
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार बदमाशों में एक बदमाश शास्त्रीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और मुन्ना तलवार गैंग का सदस्य रह चुका है. वहीं, दूसरे आरोपी के खिलाफ भी आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें स्मैक बेचने से जुड़े अपराध भी शामिल हैं.
हथियार दिखाकर दी जान से मारने की धमकी
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा (IPS) के अनुसार, 1 अप्रैल 2025 को परिवादी मोहम्मद मोसिन ने पुलिस को शिकायत दी कि दो बदमाशों ने उसे हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और फिर भभूतिया इलाके में मारपीट कर पैसे मांगे.
पीड़ित की गर्दन पर रख दिया कट्टा
घटना शोभावतन रोड पर हुई, जहां बदमाशों ने स्कॉर्पियो गाड़ी लगाकर पीड़ित की गर्दन पर कट्टा रख दिया और फिर जान से मारने की नीयत से हथियार लहराने लगे. किसी तरह पीड़ित वहां से बचकर भाग निकला और पुलिस को सूचना दी.
24 घंटे में पकड़ा आरोपियों को
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस थाना संजय सर्किल की टीम ने 24 घंटे के भीतर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इस ऑपरेशन को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री बजरंग सिंह शेखावत (RPS) और पुलिस अधीक्षक कोतवाली जयपुर उत्तर अनुज सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान में एक ही परिवार के 5 लोगों को उम्रकैद की सजा, तीन साल बाद कोर्ट ने सुनाई सजा
कोटा में जमीनी विवाद में रिश्ते का कत्ल, देवरानी ने सिर पर पत्थर मार की जेठानी की हत्या