
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र में साल 2022 में हुई हत्या के मामले में कोर्ट ने एक परिवार के पांच सदस्यों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. यह घटना खेत की मेढ़ तोड़ने के विवाद में हुई थी, जब आरोपियों ने युवक नरेन्द्र पर जानलेवा हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
कुल्हाड़ी से वार कर की थी हत्या
घटना में अमलदा निवासी युवक नरेन्द्र पर कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार किए गए थे. गंभीर रूप से घायल नरेन्द्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने 19 गवाहों के बयान दर्ज करवाए थे. करीब तीन साल चली सुनवाई के बाद न्यायालय ने पांचों दोषियों को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई.
कोर्ट ने सभी को सुनाई उम्रकैद की सजा
सरकारी वकील अजय नंदवाना ने बताया कि न्यायालय ने सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. जिसके दोषियों में रामविलास, उसकी पत्नी रामधनी, बेटी सोनू, छोटे भाई देवेंद्र और उसकी पत्नी लीलाबाई शामिल हैं.
न्यायालय की प्रक्रिया ने निभाई अहम भूमिका
इस मामले में पुलिस और न्यायालय की प्रक्रिया ने अहम भूमिका निभाई. अदालत ने आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत और गवाहों के बयान को ध्यान में रखते हुए यह फैसला दिया. यह निर्णय क्षेत्र में कानून और न्याय की मिसाल स्थापित करता है. इस फैसले के बाद लोग न्यायालय का अपराध के खिलाफ सख्त कदम मान रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान में एक ही परिवार के 5 लोगों को उम्रकैद की सजा, 10 साल बाद आया कोर्ट का फैसला
Rajasthan: डीग में हमलावरों ने घर में घुसकर की फायरिंग, छर्रे लगने से मां और 7 माह की बेटी घायल