विज्ञापन

Jaipur: मीटिंग के बहाने पहले होटल में बुलाकर बनाते थे वीडियो, फंसाने की धमकी देकर ऐंठते थे मोटी रकम

Rajasthan: जयपुर पुलिस की कार्रवाई में एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. यह गिरोह ब्लैक रैंक होटल को अपना अड्डा बनाकर वारदातें करता था.

Jaipur: मीटिंग के बहाने पहले होटल में बुलाकर बनाते थे वीडियो, फंसाने की धमकी देकर ऐंठते थे मोटी रकम
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur News: जयपुर पुलिस ने एक ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ऑनलाइन विज्ञापनों के जरिए लोगों को फंसाकर अपहरण और लूट की वारदातें करता था. विद्याधर नगर थाना पुलिस की कार्रवाई में इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. यह गिरोह ब्लैक रैंक होटल को अपना अड्डा बनाकर वारदातें करता था.

होटल बुलाकर लेते थे फंसा

यह गिरोह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फर्जी विज्ञापन देकर लोगों को अपने गिरोह के सदस्यों के मोबाइल नंबर पर कॉल करने के लिए मजबूर करता था. जैसे ही कोई व्यक्ति इनसे संपर्क करता था, उसे मीटिंग के बहाने होटल में बुलाया जाता था। वहां पहुंचने पर गिरोह के सदस्य उसे धमकाकर पैसे ऐंठ लेते थे.

धमकी देकर ऐंठते थे पैसे

यह गिरोह पीड़ित को होटल के कमरे में बंद कर उसके फोटो और वीडियो बना लेता था और फिर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उससे पैसे मांगता था. इतना ही नहीं आरोपी पीड़ित के मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा लेते थे और फिर सारे डिजिटल सबूत मिटा देते थे ताकि पुलिस तक कोई सुराग न पहुंचे.

पीड़ित को धमकाकर किए 90 हजार ट्रांसफर

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे विज्ञापन के जरिए संपर्क कर होटल में बुलाया गया था. जब वह वहां पहुंचा तो वहां पहले से ही एक महिला मौजूद थी, लेकिन थोड़ी देर बाद गिरोह के अन्य सदस्य भी आ गए. उन्होंने पीड़ित को जबरन कमरे में बैठाया और उसे धमकाना शुरू कर दिया. गिरोह के सदस्यों ने उससे कहा कि अगर वह पैसे नहीं देगा तो उसके खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा. इसके बाद पीड़ित को धमकाकर 90 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए.

पांचों आरोपियों को किया गिरफ्तार 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरोह को पकड़ने की योजना बनाई.पुलिस अधीक्षक बीजू जॉर्ज जोसेफ और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया.  टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और विद्याधर नगर स्थित ब्लैक रैंक होटल से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक महिला भी शामिल है, जो गिरोह की अहम सदस्य मानी जा रही है. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि होटल संचालक इस मामले में कितना शामिल था और क्या वह इस गिरोह को पनाह देने में मदद कर रहा था.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close