विज्ञापन

सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही, जुड़वा बच्चे की जगह एक की कराई डिलीवरी... फिर बच्चादानी में रूई डाल कर कर दिया रेफर

राजस्थान में झुंझुनूं जिले के जिला सरकारी अस्पताल से एक बहुत गंभीर मामला सामने आया है. जहां एक महिला को डिलीवरी के बीच में ही जबरदस्ती अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया.

सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही, जुड़वा बच्चे की जगह एक की कराई डिलीवरी... फिर बच्चादानी में रूई डाल कर कर दिया रेफर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान में झुंझुनूं के राजकीय जिला अस्पताल BDK से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें पता चला है कि अस्पताल में भर्ती एक महिला को डॉक्टरों ने डिलीवरी करते समय आपरेशन के बीच ही अस्पताल से जबरदस्ती बाहर निकाल दिया. लेकिन इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि वह महिला जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली थी. इस दौरान एक बच्चा तो डॉक्टरों ने महिला के गर्भ से बाहर निकाल दिया लेकिन जब वह दूसरे को जन्म देने वाली थी. उससे पहले ही उसे जबरदस्ती अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया.

यह मामला सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए है. इस घटना में महिला के परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दी है. वहीं अस्पताल पीएमओ डॉ. राजवीर ने सभी आरोपों को नकार दिया है.

डिलीवरी  के बीच भेजा दूसरे अस्पताल

जानकारी के अनुसार, मोतीसिंह की ढाणी निवासी अनिता को उसके परिजन रात को करीब 1 बजे राजकीय जिला बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां उसे प्रसव पीड़ा हुई तो उसे लेबर रूम में लेकर गए. इसके बाद स्टाफ और चिकित्सकों ने जुड़वा बच्चों में एक बच्चे की डिलीवरी करवा दी और दूसरे बच्चे की डिलीवरी करने से मना कर दिया और परिजनों को कहा कि अनिता की जान को खतरा है. इसलिए वह इसे दूसरे अस्पताल ले जाए. इसके बाद जैसे-तैसे परिजन एक गाड़ी से महिला को शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टर ने दूसरे बच्चे की डिलीवरी करवाई, लेकिन वह मृत निकला. 

बच्चादानी में ठूंस दी रुई 

इस घटना के बाद परिजनों का आरोप है कि BDK अस्पताल में बरती गई लापरवाही से दूसरे बच्चे की जान चली गई. इसके बाद अपनी लापरवाही को छिपाने के लिए बच्चादानी में रूई ठूंस दी गई. वहीं अब इस मामले में PMO डॉ. राजवीर द्वारा तीन चिकित्सकों की एक टीम गठित की गई है जो इस मामले की जांच कर रही है. वहीं कोतवाली पुलिस भी चिकित्सकों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही. महिला के परिजनों द्वारा दी गई में आगे की कार्रवाई करेगी. 

यह भी पढ़ें -जिस विष्णु के अंगदान से 8 लोगों को मिला जीवनदान, उसकी भाई ने ही कर दी थी हत्या

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close