
POCSO accused committed suicide in Jail: करौली के सेवर में बंद पॉक्सो एक्ट के आरोपी राजवीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मामला गरमा गया है. मृतक के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने करौली-सरमथुरा मार्ग स्थित एनएच-23 पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने जेल प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. जानकारी के अनुसार, नाहरगढ़ निवासी राजवीर को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भरतपुर पुलिस को सौंपा गया था.
हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए तो हो गया फरार
कुछ दिन पहले उसे इलाज के लिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में ले जाया गया, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. फरारी के बाद करौली पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर भरतपुर पुलिस के हवाले किया. 20 मई को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
परिजन बोले- आरोपी की मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक
कल (21 मई) सुबह सेवर जेल की बैरिक में उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना मिलने के बाद से मृतक के परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश फेल गया. उनका कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसके बावजूद जेल प्रशासन ने लापरवाही बरती और समय रहते कोई ध्यान नहीं दिया.
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर दिया. एनएच-23 पर कोंडर मोड़ के पास जाम की खबर के बाद प्रशासन भी हरकत में आया और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. अधिकारियों द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास जारी है. परिजन पोस्टमार्टम से पहले उच्च स्तरीय जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः आरोपी ने दिया चॉकलेट का लालच, फिर 9 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म