
Kota Crime News: राजस्थान में भी बेंगलुरु जैसा मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. यह मामला राज्य की शिक्षा नगरी कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के उज्ज्वल विहार का है. जहां एक लोको पायलट ने अपनी पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी.
सुसाइड नोट भी हुआ बरामद
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कमरे के पंखे से उतरवाकर कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही मामले की जांच के लिए रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
2 साल से अलग रह रहे थे दोनों
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक की पहचान लोकेश मालव के रूप में हुई है. साथ ही सुसाइड नोट के जरिए और परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि उसने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या की है. उसकी बीवी और उसके बीच चल रहे कलह के चलते दोनों 2 साल से अलग रह रहे थे. दोनों का एक 4 साल का बेटा भी है जो अपनी मां के साथ रहता है. उसकी पत्नी भी सरकारी नौकरी में है.
ससुराल वालों पर लगे आरोप
लोकश के बड़े भाई ने बताया कि लोकश जब भी अपने बेटे से मिलने जाता था तो उसके ससुराल वाले उसे मिलने नहीं देते थे, जिसके चलते वह डिप्रेशन में था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: मिलावट के खिलाफ 'युद्ध' में राजस्थान सबसे आगे, मंत्री बोले - नामी कंपनियों पर शिकंजा कसने की हो रही तैयारी
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.