
Rajasthan News: राजस्थान में कोटपूतली-बहरोड़ जिले की पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. क्षेत्र में पिछले तीन महीनों से सक्रिय ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह चलती हुई बिजली की लाइन से ट्रांसफार्मर (डीपी) को नीचे उतार कर उसमें से तांबा चुरा कर फरार हो जाते थे. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की लहर दौड़ गई है.
डीएसपी ने दी जानकारी
बहरोड डीएसपी कृतिका यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया और करीब दस दिनों की कार्रवाई के बाद शुक्रवार रात को पावटा क्षेत्र के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
दिन में रेकी रात में वारदात
गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि गैंग के सदस्य दिन में पहले रेकी करते थे और सुनसान स्थानों को चिन्हित करते थे. जहां लोगों की आवाजाही कम हो. रात के अंधेरे में गैंग के सदस्य मौके पर पहुंचकर कुछ ही मिनटों में डीपी को नीचे उतारते और अंदर से कॉपर निकालकर फरार हो जाते थे. गिरोह के सदस्य अलग-अलग स्थानों पर निगरानी के लिए तैनात रहते थे ताकि कोई खतरा नजर आते ही वे अलर्ट हो सकें.
गैंग का सरगना गैंगरेप का आरोपी
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का सरगना सोनू उर्फ राकेश बावरिया है, जो गैंगरेप के मामले में भी आरोपी रह चुका है. वह कोटपुतली-बहरोड़ जिले के पावटा क्षेत्र के भूरी भडाद गांव का निवासी है. गैंग के सदस्य हाई पावर बाइकों का इस्तेमाल करते थे ताकि वारदात के बाद तेजी से भाग सकें और कोई उनका पीछा न कर सके.
36 वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में बदमाशों ने कोटपुतली, नीमराणा, बहरोड़, बानसूर और नारायणपुर सहित लगभग 36 स्थानों पर ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. चोरी किया गया माल वे नीमराणा में कबाड़ी को बेचते थे.
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें सोनू उर्फ राकेश पुत्र हरिराम बावरिया और महेश पुत्र भोला राम, दोनों निवासी भूरी भडाद, जिला कोटपुतली-बहरोड़ शामिल हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता चल सके. पुलिस का कहना है कि जल्द ही गैंग के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और क्षेत्र में हो रही इस तरह की वारदातों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Heatwave: राजस्थान में दिखने लगे गर्मी के साइड इफेक्ट्स, 2 दिन में 3 गाड़ियों ने सड़क पर पकड़ी आग