विज्ञापन

Rajasthan: नागौर से अजमेर परीक्षा देने आया था युवक, अगले दिन खेत में मिला शव, माता-पिता का था इकलौता सहारा

Rajasthan Crime News: नागौर जिले के रातंगा गांव निवासी 28 वर्षीय सहदेव राम 13 जून को आयोजित नर्स भर्ती परीक्षा में भाग लेने अजमेर आया था. जिसके बाद खेत में उसकी सिर्फ लाश मिली.

Rajasthan: नागौर से अजमेर परीक्षा देने आया था युवक, अगले दिन खेत में मिला शव, माता-पिता का था इकलौता सहारा
प्रतीकात्मक तस्वीर
Meta (AI)

Rajasthan: राजस्थान के नागौर जिले के रातंगा गांव निवासी 28 वर्षीय सहदेव राम 13 जून को आयोजित नर्स भर्ती परीक्षा में भाग लेने अजमेर आया था. यह परीक्षा उसके जीवन को नई दिशा देने वाली थी, लेकिन किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि परीक्षा देने आए युवक का शव अगले दिन मिला. शनिवार शाम को उसका शव नागौर जिले के जायल इलाके में एक खेत में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला.

12 जून को एग्जाम देने गया था अजमेर

मिली जानकारी के अनुसार सहदेव 12 जून को अजमेर आया था, उसके साथ उसका दोस्त हरेंद्र भी था. 13 जून को परीक्षा के बाद दोनों घर लौटने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे, तभी सहदेव की साली ललिता और साढूं वहां आ गए. उन्होंने सहदेव को बात करने के लिए बाहर बुलाया. हरेंद्र ने बताया कि सहदेव को कुछ अनहोनी का आभास हो गया था, उसने हरेंद्र को अकेले जाने को कहा. इसके बाद वह कभी वापस नहीं लौटा.

 प्रेम विवाह से नाराज थे सहदेव के ससुरालवाले

सहदेव के पिता रामदेव ने अजमेर के सिविल लाइंस थाने में अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उनके बेटे के प्रेम विवाह से नाराज थे और इसी रंजिश के चलते उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई.

पिता ने जताया हत्या का  शक

सहदेव ने नवंबर 2024 में प्रेम विवाह किया था और इसके बाद उसने सुरक्षा भी मांगी थी. फिलहाल उसकी पत्नी अपने ससुराल में है. शनिवार शाम को जायल क्षेत्र के तेजासर गांव के पास खेत में शव मिलने की सूचना मिली तो अजमेर पुलिस मौके पर पहुंची. पिता ने शव की पहचान सहदेव के रूप में की. पुलिस ने अपहरण के मामले में अब हत्या की धारा भी जोड़ दी है. एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और शव को जायल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है. सहदेव अपने माता-पिता का इकलौता सहारा था, जो अब दर्दनाक हादसे की कहानी बन गया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के कौन हैं वह 12 लोग... जिनकी हुई अहमदाबाद विमान हादसे में दर्दनाक मौत, बिखड़ गया हंसता-खेलता परिवार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close