
Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में स्वास्थ्य कर्मियों की शराब पार्टी का मामला सामने आया है. यह शराब पार्टी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरियाली में हो रही थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पार्टी में स्वास्थ्य केंद्र 108 के चालक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दोनों शामिल थे क्योंकि इन दोनों कि कल रात नाइट ड्यूटी लगी हुई थी. यह मामला तब सामने आया जब एक मरीज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाने पहुंचा तो दोनों स्वास्थ्य कर्मी शराब के नशे में धुत्त मिले थे.
शराब पार्टी के दौरान इलाज करवाने पहुंचा मरीज
दरसअल मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 108 का चालक राजू अपने आवंटित कमरे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रणवीर सिंह के साथ शराब पार्टी कर रहे थे. इसी बीच एक मरीज अस्पताल में ईलाज करवाने के लिए आया और अस्पताल में चल रही शराब पार्टी की सूचना ग्रामीणों को दी.
सूचना के बाद बाद ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और शराब पार्टी का वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर दिया. ग्रामीणों ने अस्पताल में चल रही शराब पार्टी की सूचना स्थानीय सिरियाना थाना और चिकित्सा प्रभारी मंगल सिंह को दी, जिसके बाद अस्पताल से शराब पार्टी सामग्री जब्त की गयी.
विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को किया APO
हालांकि मामले में को लेकर 108 चालक राजू पुलिस के आने से पहले ही मौके से फरार हो गया. वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रणवीरसिंह भी अपने घर चला गया. जिनके कारण दोनों का मेडिकल टेस्ट नही हो पाया, रात्रि को अस्पताल परिसर में शराब की पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर ग्रामवासियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने इस मामले पर कार्रवाई की मांग की है.
वहीं मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी और जिला चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विभागीय कार्रवाई के तहत तत्काल प्रभाव से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को एपीओ करके मुख्यालय पाली कर दिया गया. वहीं 108 चालक को हटा दिया गया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
यह भी पढ़ें- 10 रुपए के लिए रिटायर्ड IAS और कंडक्टर में जमकर चले लात घूंसे, वीडियो हुआ वायरल