विज्ञापन

प्रतापगढ़ में पुलिस पर जानलेवा हमला कर तोड़े वाहन, 3 पुलिसकर्मी घायल; 6 महिलाएं सहित 9 लोग गिरफ्तार

राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के दीवाला गांव में लोगों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए और वाहन क्षतिग्रस्त हुए.  घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी.

प्रतापगढ़ में पुलिस पर जानलेवा हमला कर तोड़े वाहन, 3 पुलिसकर्मी घायल; 6 महिलाएं सहित 9 लोग गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के दीवाला गांव में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने, पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, गांव में गौतम मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद, उनके परिजनों और रिश्तेदारों ने हिंसक प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने अब इस मामले में कड़ा एक्शन लिया है.

जानें क्या हुआ था पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, 11 अगस्त को गौतम मीणा की मौत के बाद उनके परिजनों ने गांव में भोज का आयोजन किया. इस दौरान मृतक के परिजनों और कुछ लोगों ने मांगीलाल मीणा और राहुल मीणा के घरों पर हमला बोल दिया. भीड़ ने घरों में आगजनी की और तोड़फोड़ मचाई. हालात बेकाबू होते देख कोटडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां पहले से मौजूद भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. 

पुलिस पर जानलेवा हमला

हमलावरों ने लाठी, पत्थर, कुल्हाड़ी और मिर्च पाउडर का इस्तेमाल कर पुलिस टीम पर हमला किया. इस हिंसक झड़प में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों ने पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया.

पुलिस का एक्शन

पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में 22 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है और 9 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं. एसपी ने सख्त चेतावनी दी कि जिले में पुलिस पर हमला करने की हिम्मत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें- सीएम ने वर्षा प्रभावित इलाकों किरोड़ी लाल मीणा को जाने को कहा, 5 जिलों के कलेक्टरों से की बात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close