विज्ञापन

फोन में 'अलर्ट स्कैम' और'ऑफर्स' से हो जाए सावधान, साइबर ठगों ने निकाला नया तरीका; पुलिस ने दी चेतावनी 

Cyber ​​Fraud: राजस्थान के साइबर अपराध का नया तरीका आ गया है. जिस पर पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी की है. जिसमें साइबर ठग ‘अलर्ट स्कैम’, फिशिंग, रैंसमवेयर और फर्जी ऑफर्स के जरिए ठगी कर रहे हैं. 

फोन में 'अलर्ट स्कैम' और'ऑफर्स' से हो जाए सावधान, साइबर ठगों ने निकाला नया तरीका; पुलिस ने दी चेतावनी 
राजस्थान में साइबर ठगी का नया तरीका शुरू.

Cyber Fraud New Method In Rajasthan : राजस्थान में लगातार साइबर अपराध बढ़ रहा है. जिसके ऊपर प्रदेश में पुलिस विभाग कड़ी कर्रवाई कर रहा है. वहीं अब सामने आया है कि साइबर ठगों ने क्राइम करने का नया तरीका खोज निकाल है. जिसको लेकर पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने आमजन को साइबर अपराधों से बचाने के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि साइबर अपराधी ‘अलर्ट स्कैम' और अन्य तकनीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं.

साइबर क्राइम एसपी शांतनु कुमार सिंह ने कहा कि अपराधी नकली वेबसाइट्स, मैलवेयर और फर्जी अलर्ट के जरिए स्मार्टफोन, लैपटॉप, बैंकिंग ऐप्स और सोशल मीडिया पर हमले कर रहे हैं. इन तरीकों से निजी जानकारी और पैसों की ठगी की जा रही है.

जानें साइबर धोखाधड़ी के नए तरीके

एसपी ने आगे बताया कि फिशिंग और स्मिशिंग के जरिए बैंकों, आधार, पैन या कूरियर सेवाओं के नाम पर फर्जी ईमेल और एसएमएस भेजे जाते हैं. रैंसमवेयर के माध्यम से खतरनाक ऐप्स या डाउनलोड्स से फोन और कंप्यूटर लॉक कर पैसे मांगे जाते हैं. फर्जी नौकरी और लोन ऑफर के जरिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम या वेबसाइट्स पर आसान नौकरी और तुरंत लोन का लालच देकर जानकारी चुराई जाती है. मालिशियस ऐप्स थर्ड-पार्टी स्टोर्स से डाउनलोड कर डेटा चोरी करते हैं और डिवाइस पर नियंत्रण कर लेते हैं.

अनजान लिंक से बचे 

शांतनु कुमार ने आगे बताया कि कभी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और संदिग्ध मैसेज तुरंत डिलीट करें. ओटीपी, आधार, पैन और बैंक डिटेल किसी को न दें. ऑनलाइन जानकारी डालने से पहले हमेशा देखें कि यूआरएल “https://” से शुरू हो. ऐप्स केवल आधिकारिक स्टोर से ही डाउनलोड करें और अनावश्यक अनुमतियां न दें. अज्ञात क्यूआर कोड स्कैन करने से बचें. मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें.

फोन और ऐप्स को हमेशा रखें अपडेट 

पुलिस ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार होता है तो वह नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर पुलिस स्टेशन में तुरंत शिकायत दर्ज कराए. राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी शिकायत की जा सकती है. साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या 9256001930/9257510100 पर संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में मानसून की दोहरी मार, घरों में पानी... पुलिया टूटी; मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close