विज्ञापन

Rajasthan: ऑन लाइन गेमिंग से हुई 1.5 करोड़ की ठगी, आरोपी मोबाइल पर भेजते अलग-अलग लिंक और ID  

राजस्थान के पाली जिले के सोजत सिटी में ऑनलाइन गेम के जरिए धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पीड़ित को 'केसिनो फन गेम' के बहाने झांसे में लेकर करीब एक करोड़ रुपए ठग लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. 

Rajasthan: ऑन लाइन गेमिंग से हुई 1.5 करोड़ की ठगी, आरोपी मोबाइल पर भेजते अलग-अलग लिंक और ID  
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान में पालि जिले के सोजत सिटी थाने में युवक को ऑन लाइन गेम में उलझा कर ट्रेडर से करीब डेढ़ करोड़ रुपए हड़पने का मामला सामने आया. दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके परिचित से 6 लोगों ने ऑन लाइन 'केसिनो फन गेम' मोबाइल से खेलने के लिए झांसे में लिया. इसके बाद आरोपियों ने मोबाइल पर अलग-अलग लिंक भेजकर डेढ़ करोड़ रुपए हड़प लिए.

पीड़ित से ठगे करीब 1 करोड़ रुपये

पीड़ित ने रीपोर्ट में बताया कि साल 2021 में आरोपियों ने धोखाधड़ी की नियत से ऑन लाइन केसिनो फन गेम के लिए झांसे में लिया और बताया कि केसिनो गेम को मोबाइल से खेलेंगे तो, अलग-अलग लिंक भेजेंगे. उन्होंने बताया कि इस एप को मोबाइल में डाउनलोड कर खेलने से लाखों का फायदा होगा. 

मोबाइल पर भेजे लिंक और आईडी 

पीड़ित ने आगे बताया कि इसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग मोबाइल नंबर से पीड़ित को लिंक और आईडी भेजे. इसके बाद आरोपियों के कहे अनुसार एप डाउनलोड कर खेलता रहा, तो कुछ समय बाद ही उसे नुकसान होने लगा. पीड़ित ने आरोपियों को नुकसान के बारे में बताया तो बोले कि धैर्य रखो फायदा होगा, बस फिर क्या था पीड़ित उनकी बातों में आ गया और लूटता चला गया. 

पुलिस ले रही साइबर एक्सपर्ट की भी मदद

कुछ समय बाद आरोपियों ने पीड़ित को धमका कर 40 लाख नजद और ऑन लाइन आईडी देने की आड़ में एक करोड़ दस लाख खाते में ट्रांसफर कराए. पीड़ित ने जब खेलने से इनकार कर दिया तो सभी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. वहीं अब मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने ब्यौरा जुटाकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही इस केश में पुलिस साइबर एक्सपर्ट की भी मदद लेकर इसे सुलझाने में लगी है.

यह भी पढ़ें- ACB Action: 15000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया ASI, एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close