Doda Thief Policeman Suspended in Ajmer: अजमेर जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जब तस्करों से जब्त मादक पदार्थ को पुलिसकर्मी ने ही चुराकर बेच दिया. मामला सामने आने के बाद सिपाही के खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारी हो गई है. इस प्रकरण में एसपी ने एक्शन लेते हुए डोडाचोर सिपाही को निलंबित भी कर दिया है. यह मामला अजमेर जिले के भिनाय थाने का है. सिपाही ने जब्त कंटेनर से 38 कट्टे चुरा लिए थे. इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए है, जिसे बेचकर खुद सिपाही दशरथ ने ही भारी मुनाफा कमा लिया. अब यह मामला एसपी बंदिता राणा के संज्ञान में आने के बाद सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.
जब लगी भनक तो एसएचओ ने सिपाही को धर दबोचा
भीनाय थाना प्रभारी ओमप्रकाश बताया कि थाने के ही सिपाही अर्जुन लाल और दिनेश ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मालखाना एलसी दशरथ कार्रवाई में जब्त डोडा पोस्ट कंटेनर से चुरा रहा है. जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी ने दशरथ का पीछा किया और देखा तो रात के समय थाना परिसर में खड़े जप्त ट्रक कंटेनर का पीछे का गेट खोलकर दशरथ डोडा पोस्त के कट्टे बाहर निकल रहा है. तभी थाना अधिकारी और दोनों सिपाहियों ने मौके पर जाकर डोडा के दो कट्टे थाने की बाउंड्री पर रखते हुए दशरथ को पकड़ लिया. पूछताछ में दशरथ ने डोडा पोस्त बेचने की बात कबूल ली. अब सिपाही दशरथ के खिलाफ अब उसी थाने बीएनएस की धारा 316 (5) में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामला कोर्ट में विचाराधीन, इधर सिपाही बेचने लगा कट्टा
जिले के भीनाय थाने से 18 अगस्त 2023 को प्रकरण संख्या 232 /2023 की धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत एक कंटेनर RJ 14 Gq 3527 मे अवैध शराब की पेटिया और डोडा पोस्ट तस्करी करते हुए जब्त किया था. पुलिस ने डोडा पोस्त के 794 किलो 76 प्लास्टिक के कट्टे भी तस्कर से बरामद किए थे. यह प्रकरण माननीय न्यायालय में अभी विचारधीन है.
यह भी पढ़ेंः पेपर लीक मामले में भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, अब इस टीचर पर गिरी गाज