
Rajasthan Police: राजस्थान की सागवाड़ा पुलिस ने चोरी हुए कई गधे ढूंढ निकाले. डूंगरपुर जिले में गधे चोरी के कई मामलो में पुलिस ने एक आरोपी को भी पकड़ा. खास बात यह रही कि जब 50 से अधिक गधों के झुंड में हर व्यक्ति को अपने गधे की पहचान करनी थी, तो उन्होंने आवाज देकर पुकारा. जिसके बाद गधे अपने मालिकों के पास दौड़े चले आए. पहली बार गधे और उसके मालिक के बीच आपसी संवाद का ऐसा अनोखा मामला देखकर पुलिसलवाले भी हैरान रह गए. दरअसल, सागवाड़ा थाने में 18 नवंबर को मालाराम (45) पुत्र केवजी रेबारी ने गधा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता का कहना था कि गोवाड़ी गांव में जोधपुरा के पास डेरा डालकर भेड़े चराते हैं. 17 नवम्बर को भेड़ों के साथ ही गधे भी चरने के लिए गए थे, लेकिन गधे दूर निकल गए. इसके बाद देर शाम तक भी गधे वापस नहीं लौटे. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बताया कि भीमदडी गांव के पास कुछ लोग पिकअप में गधे भरकर ले जा रहे थे.
"ऐ भूरिया", मालिक ने पुकारा नाम तो गधा भी दौड़ा चला आया
जानकारी मिलने के बाद मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने गधे चोरी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही 9 गुमशुदा गधों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है. मालिक ने 50 से अधिक गधों के झुंड में अपने गधे 'ऐ भूरिया' कहकर चिल्लाया. यह सुनते हुए झुंड में शामिल गधे मालिक की आवाज पहचानकर दौड़कर पास आ गया. इस प्रकार मालिक ने अपने 9 गधों को अलग-अलग नाम और आवाज से पुकारा तो वो अपने मालिक के पास आकर खड़े हो गए.

चोरी का वीडियो भी आया सामने, पुलिस ने शुरू की छानबीन
बाकयदा गधा चोरी का एक वीडियो भी पुलिस को मिला, जिसके आधार पर पिकअप चालक को डिटेन कर पूछताछ की. पूछताछ में सामने आया कि उसने गधे भरकर सलूंबर के पास छोड़ना बताया. पुलिस छानबीन करते हुए चित्तौड़गढ़ के कपासन पहुंची, जहां कालबेलिया परिवार के लोग गधे रखते है. इस मामले में राजू पुत्र हीरालाल कालबेलिया को गिरफ्तार किया तो उसने चोरी की वारदात कबूल की. साथ ही उसके कब्जे से 9 गधे बरामद कर लिए. वही, मामले में फरार 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान सीएम के गृह जिले में विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार, JDA की तर्ज पर BDA गठन का आज ऐलान संभव
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.