
राजस्थान के भरतपुर जिले के एक गांव में दुष्कर्म के एक आरोपी और पीड़िता के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस झगड़े में दोनों ही पक्षों के कुल मिलाकर 11 लोग घायल हो गए जिनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता के परिवार पर मामले में समझौता करवाने के लिए दबाव डाल रहा था. पीड़िता के परिजन इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे जिसके बाद आरोपी अपने परिजनों के साथ पीड़िता के घर पहुंच गया.
मुकदमा वापस लेने के लिए डाल रहे थे दबाव
यह मामला भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र के एक गांव का है. थाना प्रभारी रामअवतार मीणा ने बताया कि गांव के दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश थी. इनमें से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक सदस्य के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा रखा था. यह मामला अदालत में विचाराधीन था और हाईकोर्ट ने अग्रिम आदेश तक आरोपी की गिरफ्तारी पर रोक लगाई हुई थी. लेकिन आरोपी और उसके परिजन इस पुराने प्रकरण में राजीनामा करना और मुकदमे को वापस करने के लिए दबाव बना रहा था.
घर के अंदर घुसे और किया हमला
दिवाली वाले दिन आरोपी के परिवार के लोग पीड़िता के घर के आगे चक्कर लगा रहे थे. इसके एक दिन बाद, 21 अक्टूबर को आरोपी और उसके परिजन पीड़िता के घर के अंदर चले गए और उन्होंने हमला कर दिया. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार की महिला व बच्चियों पर भी हमला किया गया और मारपीट की गई.
पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा
झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को नियंत्रित किया. उन्होंने दोनों पक्षों से घायल हुए 5 महिलाओं सहित 11 जनों को हलैना के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. वहां से 7 घायलों को भरतपुर रेफर कर दिया गया. एक घायल का जयपुर के अस्पताल में उपचार जारी है. अभी तक दोनों पक्षों की ओर से झगड़े का मामला दर्ज नहीं कराया गया है.
ये भी पढ़ें-: Rajasthan: फर्श पर मां की डेड बॉडी, फंदे से झूल रहे पिता... मंदिर से लौटा बेटा घर का दृश्य देख सदमे में आ गया