विज्ञापन

सिरोही: गांव की गुंडागर्दी बनाने के लिए युवकों किया दो बाइक सवार लोगों पर हमला, एक की मौत; दूसरा गंभीर घायल 

राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में चंडेला गांव में आदिवासी युवकों ने गांव का वर्चस्व बनाए रखने के लिए बाइक सवार दो युवकों पर हमला किया. इस हमले में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सिरोही: गांव की गुंडागर्दी बनाने के लिए युवकों किया दो बाइक सवार लोगों पर हमला, एक की मौत; दूसरा गंभीर घायल 
युवक की मौत के बाद प्रदेश करते परिजन.

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले से एक हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित चंडेला में आदिवासी युवकों ने अपने गांव का वर्चस्व कायम रखने की नीयत से बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. यह घटना आबूरोड सदर थाना के चोरवाव गांव की है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.  

गांव की गुंडागर्दी बनी रहे इसलिए किया हमला

गिरवर चौकी एएसआई ने बताया कि सिबलिया फली चंडेला निवासी दो युवक मोन्टू उर्फ रौनक (19) पुत्र ऊकाराम गरासिया और उसका साथी पिन्टू मोटरसाइकिल से चोरवाव गांव की तरफ गए थे. जब वह दोनों वापस लौट रहे थे तो कुछ युवक उनपर हमला करने के लिए घात लगाकर बैठे थे.

जिसमें कालू पुत्र शांता गरासिया, हरीश पुत्र देवा गरासिया और अन्य युवा शामिल थे. इन सभी ने एक राय होकर दोनों बाइक सवारों पर केवल इसलिए हमला कर दिया कि उनके गांव के युवकों की गुंडागर्दी का वर्चस्व बना रहे. खेत की बाड़ में से बबुल ने दोनों युवकों पर लकड़ियां लेकर मारपीट शुरू कर दी. 

आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीमों का गठन

यह मारपीट ऐसी थी कि मोंटू उर्फ रौनक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी पिन्टू गंभीर घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गिरवर चौकी प्रभारी कैलाश चौधरी मौके पर पहुंचे. उसके बाद सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह और पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम भी मौके पर पहुंचे.

घायल को अस्पताल भेजा गया और मृतक को मोर्चरी भिजवाया गया. मामले में अब तक सामाजिक पंचायती का दौर जारी है. पुलिस परिजनों से समझाइश कर रही है. उधर आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने 3 टीमें बनाई है.

यह भी पढ़ें- करौली के दंगल में 121 किलो की नाल उठाने वाला बना विजेता, कई राज्यों से पहुंचे पहलवान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close