विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2025

श्रीगंगानगर में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दबिश देकर अलग-अलग जगह से 71 लोगों को पकड़ा

राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए. ड्रग्स तस्करी के कई ठिकानों पर छापा मारा जिसमें उन्होंने 23 किलो 770 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया.

श्रीगंगानगर में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दबिश देकर अलग-अलग जगह से 71 लोगों को पकड़ा
पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में ड्रग्स तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. जिसके लिए सरकार द्वारा कई अभियान चलाए गए हैं. रविवार को प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर अचानक छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ व शराब, पिस्तौल बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देकर 71 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. 

श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जिले में लगातार बढ़ते नशे को लेकर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत जिले भर में पुलिस की टीमों ने विभिन्न प्रकार के नशा और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के ठिकाने पर एक साथ जिले भर में दबिश दी. 

23 किलो 770 ग्राम डोडा पोस्त बरामद

इस कार्रवाई में पुलिस ने 23 किलो 770 ग्राम डोडा पोस्त बरामद करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 1684 नशीली गोलियों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन मुकदमे दर्ज किए हैं. एक व्यक्ति से अवैध पिस्तौल बरामद किया गया है. विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 25 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार और 30 व्यक्तियों को धारा 170 में गिरफ्तार किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

वांटेड अपराधियों पर भी पुलिस की नजर

पुलिस के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान पुलिस जिला स्तर टॉप 10 में वांछित अपराधियों में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं 6 स्थायी वारंटियों 15 अन्य वारंटियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि जिलेभर में नशा तस्करों के नेटवर्क को चिन्हित कर उनको ध्वस्त किया जाएगा. वहीं विभिन्न अपराधी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी जा रही है. साथ ही नशा तस्करों के ठिकानों पर लगातार दबिश देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में 12 लोगों को वाट्सअप पर आये लिंक को क्लिक करना पड़ा भारी, ठगों ने वाट्सअप हैक कर दी लाखो की ठगी; पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close