Rajasthan: राजस्थान में यह महीना पर्यटन का माना जाता है. ऐसे में अगर किसी पर्यटक पर अचानक हमला हो जाए तो पूरा प्रशासन सकते में आ जाता है. ताजा मामला थाईलैंड से उदयपुर घूमने आई विदेशी महिला पर्यटक का है. शुक्रवार को उदयपुर घूमने आई पॉश इलाके माली कॉलोनी में बदमाशों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. विदेशी महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
रात 3 बजे बदमाशों ने महिला को मारी गोली
महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद सूरजपोल थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच कर रहे एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शुरुआती जांच में युवती की पहचान थोगखोत नाम की महिला के रूप में हुई है. जो पिछले 4से 5 दिनों से हीरा पैलेस नाम के होटल में ठहरी हुई थी. शुक्रवार की रात करीब 1 बजे वह होटल से निकली थी को जहां रात 3 बजे अचानक उसके साथ ये वारदात हो गई. इसके बाद एक अज्ञात युवक युवती को घायल अवस्था में पेसिफिक हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गया. वहां से उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे तुरंत महाराणा भूपाल चिकित्सालय में रेफर किया गया.
महिला की हालत गंभीर
युवती का इलाज उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने आगे बताया कि पुलिस को युवती पर हमले की सूचना अस्पताल प्रशासन से मिली थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. साथ ही घायल युवती की सहेली से भी पूछताछ कर रही है, ताकि उसके बारे में और बातें पता चल सकें.युवती उदयपुर में कई लोगों के संपर्क में थी. सीसीटीवी फुटेज और होटल संचालकों से पुछाताछ कर आगे की जांच चल रही हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: संजना जाटव ने आंचल फैलाकर जनता से मांगे वोट, कांग्रेस नेता बोले- 'वो फिल्म एक्टर से कम नहीं'