विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2025

Rajasthan: चोर पकड़ने गए पुलिसकर्मियों को महिलाओं ने खदेड़ा, लाठी-डंडों से किया हमला, जवानों पर किया पथराव

Hanumangarh: पुलिस चोरी के परिवाद की जांच करने और नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के लिए गई थी. तभी पत्थरबाजी की घटना हुई.

Rajasthan: चोर पकड़ने गए पुलिसकर्मियों को महिलाओं ने खदेड़ा, लाठी-डंडों से किया हमला, जवानों पर किया पथराव

Stone pelting on Police: हनुमानगढ़ में चोर पकड़ने गई पुलिस की टीम पर पथराव का मामला सामने आया है. पथराव में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं आरोपित पक्ष की एक गर्भवती महिला को भी चोटें आई हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह मामला जंक्शन क्षेत्र के सुरेशिया इलाके का है. पथराव की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं, घायल हेडकांस्टेबल लायक सिंह, विजय, कांस्टेबल भीम सेन और आनंद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

1.50 लाख रुपए चोरी के मामले में जांच के लिए गई थी पुलिस

दरअसल, इलाके में एक घर से 1.50 लाख रुपए की नगदी चोरी होने का परिवाद दर्ज कराया गया था. कार्रवाई करने के लिए जंक्शन पुलिस आरोपियों के घर पहुंची थी. आरोप है कि तभी वहां कुछ महिलाएं आईं और पुलिस को पूछताछ करने से रोकने लगी है और कार्रवाई का विरोध किया. मामला बिगड़ता देख थाने से अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. इसके बाद क्षेत्र के कई लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की और लाठी- डंडों से हमला कर दिया. इसी दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया.  

घटनाक्रम की जांच में जुटी जंक्शन पुलिस

पत्थरबाजी के दौरान पुलिसकर्मियों के हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना के चलते वहां मौजूद एक कांस्टेबल के तो हाथ में फैक्चर और सिर में अंदरूनी चोटें भी आईं. हालांकि आरोपियों ने भी पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. घटना के दौरान सीओ सिटी मीनाक्षी और एसएचओ लक्ष्मण सिंह भी मौजूद थे. जंक्शन पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई हैं.

आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का केस दर्ज

सीओ सिटी मीनाक्षी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, "पुलिस चोरी के परिवाद की जांच करने और नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के लिए गई थी. तभी पत्थरबाजी की घटना हुई. इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों पर राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है."

यह भी पढ़ेंः बीकानेर में गोली मारकर ह‍िरण की हत्‍या, जीप और थार में आए थे श‍िकारी


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close