विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2024

Rajasthan: युवक ने किया था प्रेम विवाह, बजार में अकेला देख युवती के परिजनों ने लाठी-सरियों से पीटा 

जानकारी के अनुसार बीते दिन सुबह महेश कुमार अपने पिता के साथ डांसरोली स्टैंड पर बाथरूम के लिए नल फिटिंग का सामान लेने गया हुआ था. इसी दौरान लड़की के परिजन वहां आ गए और युवक के साथ मारपीट और युवक को जबरदस्ती कैंपर गाड़ी में डालकर ले गए.

Rajasthan: युवक ने किया था प्रेम विवाह, बजार में अकेला देख युवती के परिजनों ने लाठी-सरियों से पीटा 
घायल युवक को कराया अस्पताल में भर्ती

Sikar News: सीकर जिले के दातारामगढ़ थाना क्षेत्र के डांसरोली गांव में युवक के प्रेम विवाह करने से नाराज युवती के परिजनों ने युवक महेश जाट का डांसरोली स्टैंड से अपहरण कर लाठी सरियों से मारपीट की. स्टैंड पर मौजूद लोगों ने मारपीट और अपहरण का वीडियो भी बनाया लिया. लड़की के परिजनों के अपहरण कर मारपीट करने से युवक महेश जाट गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.

बाजार से किया अपहरण

जानकारी के अनुसार बीते दिन सुबह महेश कुमार अपने पिता के साथ डांसरोली स्टैंड पर बाथरूम के लिए नल फिटिंग का सामान लेने गया हुआ था. इसी दौरान लड़की के परिजन वहां आ गए और युवक के साथ मारपीट और युवक को जबरदस्ती कैंपर गाड़ी में डालकर ले गए.

युवक हुआ गंभीर रूप से घायल 

युवक मारपीट कर अपहरण करते समय बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपी जबरन युवक को कैंपर गाड़ी में डालकर ले गए. आरोपियों ने युवक को सुनसान जगह पर ले जाकर जमकर मारपीट की. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को आरोपी बस स्टैंड पर पटक कर चले गए.

युवक के परिजनों ने कराया मामला दर्ज 

जहां पर पीड़ित के पिता पहुंचे और अपने बेटे को दातारामगढ़ राजकीय अस्पताल लेकर गए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है. पीड़ित के पिता ने अपहरण मारपीट करने वाले डांसरोली निवासी रामनिवास, प्रकाश, योगेश, महावीर व उनके साथियों के खिलाफ दातारामगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल दातारामगढ़ पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें- कौन हैं आसाराम को पकड़ने वाले IPS अजय पाल लांबा? अब सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close