Karnveer Mehra News: एक लंबे और रोमांचक सफर के बाद, बिग बॉस 18 (Big Boss 18 ) का आखिरकार उसका 18 वां विनर मिल ही गया. रविवार देर रात कलर्स टीवी पर बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में करणवीर मेहरा (Karnveer Mehra) ने बिग बॉस 18 के विजेता ( Big Boss 18 Winner) का खिताब को अपने नाम कर लिया है. साथ ही 50 लाख रुपये की प्राइज मनी के साथ, उन्होंने न केवल ट्रॉफी बल्कि लाखों दिलों को भी जीत लिया है. इसी के साथ विवियन डिसेना जिन्हें एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा था वे शो के पहले रनरअप बने और रजत दलाल दूसरे रनरअप बने.
करणवीर मेहरा के हाथ लगी जीत की ट्रॉफी
रविवार का दिन बिग बॉस के दर्शकों के लिए रोमांचकारी रहा. 100 दिनों से घर में बंद कंटेस्टेंट्स के लिए यह काफी इमोशनल रहा. क्योंकि 19 जनवरी को बिग बॉस ने अपने 18वें सीजन के विनर के नाम का ऐलान किया. जिसकी ट्रॉफी टीवी एक्टर करणवीर मेहरा के हाथ लगी. जाहिर है इस बार सलमान के इस शो की थीम थोड़ी अलग थी. इसे फ्यूचरिस्टिक या 'टाइमलेस' थीम पर बनाया गया था. जिसके तहत घर को सात हिस्सों में बांटा गया था.
वीवियन डिसेना और रजत बने रनर अप
करणवीर मेहरा ने बिग बॉस के घर में अपनी मजबूत उपस्थिति से सभी का ध्यान खींचा. उनके खेलने के अंदाज ने उन्हें दर्शकों का पसंदीदा बना दिया. फिनाले में विवियन डीसेना के साथ कड़ी टक्कर के बाद, करणवीर ने जीत हासिल की और बिग बॉस 18 के विजेता बन गए. वही फिटनेस कोच रजत दलाल दूसरे रनरअप रहे.
बिग बॉस 18 का सफर
बिग बॉस 18 का यह सीजन काफी रोमांचक रहा. घर के अंदर कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. कंटेस्टेंट्स के बीच कई दोस्तियां बनीं तो कई विवाद भी हुए. लेकिन अंत में करणवीर मेहरा ही वो रहे जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया.
फिनाले में पहुंचे थे 6 कंटेस्टेंट
शो के फिनाले की बात करें तो इसमें 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचे. इसमें चुम दरांग, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, ईशा सिंह, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा ने शिरकत की. लेकिन जुम और ईशा पहले ही शो से बाहर हो गईं. इसके बाद अविनाश मिश्रा शो से एविक्ट हुए. और दूसरे रनरअप रजत दलाल बने. वे शो के इतना करीब पहुंचकर ट्रॉफी से चूक गए. ये उदासी भी उनके चेहरे पर दिखी.
यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने हिमानी संग रचाई शादी, तस्वीरें सामने आते ही खुशी से झूम उठे फैंस