
Elvish Yadav Slapping Video: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 विनर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससमें वह एक आदमी पर थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर अपलोड हुआ वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर 26 वर्षीय यूट्यूबर एल्विश यादव की आलोचना कर रहे हैं. एल्विश ने थप्पड़ एक रेस्टोरेंट में बैठे एक आदमी का मारा था. वीडियो देखने के बाद लोग एल्विश को घमंडी कह रहे हैं. हालांकि थप्पड़ कांड के बाद भी एल्विश के फैंस उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
एल्विश यादव का थप्पड़ मारने वाला वीडिया टेलीचक्कर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था. वीडियो में एल्विश एक रेस्टोरेंट में आदमी पर हाथ उठाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन वहां मौजूद यह सब होते हुए देख रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स एल्विश यादव पर बरस पड़े और उन्हें घमंडी करार दिया है.
रेव पार्टी केस में फंसते हुए नजर आए थे एल्विश
गौरतलब है कि इसस पहले भी एल्विश यादव एक रेव पार्टी केस में फंसते हुए नजर आए थे. हालांकि यूट्यूबर ने अपनी सफाई लोगों को दी थी. वहीं उनके सपोर्ट में फैंस भी नजर आए थे. नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था.हालांकि एल्विश ने आरोपों का खंडन कर दिया था.