Monsoon Songs: बारिश के मौसम में माहौल खुशनुमा रहता है. रिमझिम फुहारों के साथ मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है. इस मौसम को रोमांटिक भी कहा जाता है क्योंकि अगर मानसून आ जाए और बादल न हों तो इस मौसम का क्या मजा. ऐसे में जब आप घर पर होते हैं तो अक्सर चाय और गरमागरम पकौड़ों के साथ गाने सुनने का मन करता है. और बॉलीवुड में तो बारिश के गाने हमेशा से ही दिल के बेहद करीब महसूस किए गए हैं. इसलिए ये बारिश के मौसम को बेहद रोमांटिक बना देते हैं. लेकिन हर साल बॉलीवुड बारिश के गाने बनाता है जिसकी वजह से हम सोचने लगते हैं कि कौन सा सुनें और कौन सा नहीं. लेकिन अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है ये हैं कुछ बारिश के गाने जो आपकी रेन सोंग की प्लेलिस्ट को बेहतरीन बना देंगे. आप भले ही बारिश के पानी में भीग न पाएं लेकिन ये आपको मानसून के एहसास से जरूर सराबोर कर देंगे. इन्हें सुनें और बारिश की बूंदों को खुद पर महसूस करें.
टिप टिप बरसा पानी
बरसात के लिए फिल्म 'मोहरा' का सबसे मशहूर और हॉट गाना 'टिप टिप बरसा पानी' आज भी हर उम्र के लोगों को पसंद आता है. यह गाना रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था. इस गाने में पीली साड़ी में रवीना का कमाल का अंदाज देखने को मिला था. इसमें अक्षय दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री कपल्स को बारिश में भीगने पर मजबूर कर देगी.
प्यार हुआ इकरार हुआ
फिल्म श्री 420 का यह गाना दिग्गज राज कपूर और नरगिस पर फिल्माया गया था. भले ही यह पुराना हो गया हो, लेकिन युवाओं के दिलों में आज भी यह गाना जवां है. बारिश आते ही यह गाना लोग अपने आप गुनगुनाने लगते है.
जो हाल दिल का
फिल्म सरफरोश का यह गाना 'जो हाल दिल का' बारिश के मौसम में फिल्माया गया है. सोनाली बेंद्रे और आमिर खान के बीच शूट किया यह बेहद रोमांटिक गाना है. गाने में दोनों के बीच की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है.
तुम ही हो
पुरानी आशिकी के इस गाने को रीमेक करके आदित्य कपूर और श्रद्धा कपूर के बीच फिल्म 'आशिकी 2' में फिल्माया गया था. इस गाने को अरिजीत सिंह की जादुई आवाज ने युवाओं के बीच लोकप्रिय बना दिया था. इसका 'कपल कोट' सीन आज भी हर उम्र के लोगों के जेहन में ताजा है. और अक्सर वे इस पल को बारिश में कैद करना नहीं भूलते.
बरसो रे मेघा बरसो
गुरु फिल्म का यह गाना आपको बारिश में भीगोने के लिए काफी है. इस मौसम में अपनी खुशी जाहिर करने का यह सबसे अच्छा तरीका है. इस गाने में ऐश्वर्या राय का झूले पर बेफिक्र होकर डांस करना आपकी सारी टेंशन दूर कर देता है.