HMPV Virus First Case in India: एक बार फिर चीन के बाद भारत में कोविड-19 के बाद एक और जानलेवा बीमारी ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. देश में इसका पहला मामला आज यानी 6 जनवरी को सामने आया है. जिसके बाद लोगों को कोविड-19 से मची तबाही याद आने लगी है. क्योंकि इस वायरस ने चीन में तबाही मचाई है. HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) एक आम वायरस है जो इंसानों के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. यह छोटे बच्चों में खास तौर पर खतरनाक हो सकता है, हालांकि वयस्क भी इससे संक्रमित हो सकते हैं.
इसके मामले 14 साल के बच्चों में ज्यादा पाए जाते हैं
कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद चीन में एक और नए वायरस एचएमपीवी के लगातार कई मामले सामने आने के बाद भयावह स्थिति पैदा हो गई है. यह नया वायरस ज्यादातर 14 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित कर रहा है. जिसके बाद माता-पिता अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं, ऐसे में वे जानना चाहते हैं कि यह वायरस कैसे फैलता है और इसके लक्षण और बचाव के उपाय क्या हैं.
#HealthForAll
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 4, 2025
Union Health Ministry convenes Joint Monitoring Group Meeting in view of rising cases of respiratory illnesses in China in the past few weeks
Union Health Ministry is closely monitoring the situation in China through all available channels and the @WHO has been…
कैसे फैलता है HMPV Virus
यह वायरस ज़्यादातर हवा के ज़रिए फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खांसने से निकलने वाली छोटी-छोटी बूंदों के ज़रिए यह दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आसानी से आ जाता है. इसके अलावा संक्रमित सतहों के बार-बार संपर्क में आने से भी यह बहुत ज़्यादा प्रभावित करता है.उदाहरण के लिए, यह बच्चों के खिलौनों और घरों में दरवाज़े के हैंडल पर भी रह सकता है. अगर आप इन सतहों को छूते हैं और फिर अपने मुंह, नाक या आंखों को छूते हैं, तो आप संक्रमित हो सकते हैं.
एचएमपीवी के लक्षण सामान्य सर्दी के समान हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
* बुखार
* खांसी
* बहती नाक
* गले में खराश
* सिरदर्द
* मांसपेशियों में दर्द
* थकान
एचएमपीवी का इलाज
आमतौर पर एचएमपीवी संक्रमण अपने आप ठीक हो जाता है. इसके लक्षणों को कम करने के लिए डॉक्टर द्वारा दर्द निवारक और बुखार कम करने वाली दवाइयां दी जा रही हैं. केवल गंभीर मामलों में ही मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत पड़ती है. लेकिन फिलहाल एचएमपीवी के लिए कोई खास वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें: HMPV Virus: भारत में HMPV वायरस के खतरे से पहले हो जाएं सतर्क, चीन में मचा रहा तहलका, जानें लक्षण और बचाव
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)