विज्ञापन
Story ProgressBack

Parenting Tips: स्कूल जा रहे आपके बच्चों में हैं ये 5 खूबियां, तो आप हैं बेस्ट परैंट्स ऑफ द वर्ल्ड!

निःसंदेह सफलता के लिए जीवन में अनुशासन जरूरी हैं, लेकिन बच्चों को उनके फायदों को समझाए बगैर यह उन पर थोपना अनुचित है. मां बाप का अपने बच्चे की भविष्य के लिए बच्चों को अनुशासित जीवन जीने के इसलिए प्रेरित करते हैं ताकि बच्चा जीवन में कभी हताश व निराश न हो.

Parenting Tips: स्कूल जा रहे आपके बच्चों में हैं ये 5 खूबियां, तो आप हैं बेस्ट परैंट्स ऑफ द वर्ल्ड!
प्रतीकात्मक तस्वीर

School Going Kids: स्कूल पढ़ने जाने वाले बच्चों की पैरेंटिंग बहुत टेढ़ी खीर होती है. ऐसे में एक अनुशासन सबसे बड़ा हथियार होता है, जिससे बच्चों को परवरिश ही नहीं, उनके कुशाग्र बनाने में बड़ी भूमिका अदा करती है. अक्सर सक्सेसफुल पेरेंटिंग को लेकर बहस होती है कि पढ़ाई और खेल को लेकर स्कूल जा रहे बच्चों के साथ बैलेंस कैसे किया जाए.

निःसंदेह सफलता के लिए जीवन में अनुशासन जरूरी हैं, लेकिन बच्चों को उनके फायदों को समझाए बगैर यह उन पर थोपना अनुचित है. मां बाप का अपने बच्चे की भविष्य के लिए बच्चों को अनुशासित जीवन जीने के इसलिए प्रेरित करते हैं ताकि बच्चा जीवन में कभी हताश व निराश न हो.

आइए जानते हैं कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को किन बातों को ख्याल रखना चाहिए, जिससे उनका भावी भविष्य प्रभावित न हो. यहां हम ऐसे पांच गुण की चर्चा करेंगे, जिन्हें अपनाकर बच्चे सफल जीवन की ओर आगे बढ़ सकते हैं.

डिसिप्लिन और टाइम मैनेजमेंट: टॉपर्स अपने टाइम मैनेजमेंट में माहिर होते हैं. वे अपनी पढ़ाई, खेलकूद और दूसरी एक्टिविटीज के लिए समय को सही तरीके से बांटते हैं. आप भी अपने बच्चों को अनुशासन और समय के महत्व को समझाएं.

रेगुलर स्टडी: टॉपर्स रेगुलर स्टडी करते हैं. वे परीक्षा के समय में ही नहीं, बल्कि पूरे साल भर पढ़ाई करते हैं. इससे उन्हें विषयों की गहरी समझ होती है और वे जानकारी को अच्छी तरह से याद रख पाते हैं.

सेल्फ मॉटिवेशन: टॉपर्स में एक सेल्फ मॉटिवेशन होती है जो उन्हें अपने टारगेट की ओर बढ़ने में मदद करती है. वे अपनी सफलताओं और असफलताओं से सीखते हैं और हमेशा बेहतर करने की कोशिश करते हैं.

टीचर्स के साथ बातचीत: टॉपर बच्चे अपनी शंकाओं और प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए टीचर्स के साथ बातचीत करते हैं. वे क्लास में पार्टिसिपेट करते हैं और अपनी जिज्ञासाओं को बिना हिचकिचाहट के व्यक्त करते हैं.

एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करना: टॉपर बच्चे केवल पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि अन्य एक्टिविटीज में भी एक्टिव रहती हैं. वे स्पोर्ट्स, म्यूजिक, आर्ट आदि में भी अपनी रुचि दिखाते हैं जिससे उनका ऑलओवर डेवलपमेंट होता है.

ये भी पढ़ें-Height Increase: छोटी हाइट से हैं परेशान? रोजाना करें ये 5 काम, नेचुरली बढ़ने लगेगा आपका कद

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बालों में निखार लाने के लिए रोज खाएं अंगूर, जानिए अंगूर खाने के और बड़े फायदे ?
Parenting Tips: स्कूल जा रहे आपके बच्चों में हैं ये 5 खूबियां, तो आप हैं बेस्ट परैंट्स ऑफ द वर्ल्ड!
Rajsthan Corona: After Jaipur, now there is panic in Bikaner due to the death of a corona infected patient, health department on alert.
Next Article
Rajasthan Corona: जयपुर के बाद अब बीकानेर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये जानकारी
Close
;